नौगांव में खुला एलआइसी सेटेलाइट ब्रांच
नौगांव भारतीय जीवन बीमा निगम की सेटेलाइट कार्यालय की नौगांव में विधिवत शुरुआत हुई। शाखा
By JagranEdited By: Updated: Mon, 15 Jul 2019 04:25 PM (IST)
नौगांव: भारतीय जीवन बीमा निगम की सेटेलाइट कार्यालय की नौगांव में विधिवत शुरुआत हुई। शाखा प्रबंधक बीएस भंडारी ने एलआइसी यमुना घाटी शाखा का नौगांव दीर्घाकार बहुउद्देशीय सहकारी समिति के भवन में कार्यालय खोला। प्रशासनिक अधिकारी आरपी जुयाल, आशीष व विकास अधिकारी शीशपाल सिंह असवाल ने नौगांव शाखा के कर्मचारियों, अभिकर्ताओं और बीमा धारकों के बीच मधुर संबंध बनाने के साथ बेहतर कार्य करने की शुभकामनाएं दी। कहा इस सेटेलाइट कार्यालय के खुलने से यमुनाघाटी के पुरोला, मोरी व नौगांव के लगभग 30 हजार खाताधारक अपने बीमा संबंधी समस्त कार्य इस कार्यालय में कर सकेंगे। इस मौके पर धनवीर जयाड़ा, बीपी नौटियाल, राकेश राणा, गणेश रमोला, विशालमणी डिमरी, विनोद रमोला आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।