Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशी और अमन ने 93 प्रतिशत अंक लेकर किया टाप

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 24 Jul 2022 11:29 PM (IST)

    काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) की ओर से 12वीं के नतीजों की घोषणा कर दी गई है।

    Hero Image
    खुशी और अमन ने 93 प्रतिशत अंक लेकर किया टाप

    खुशी और अमन ने 93 प्रतिशत अंक लेकर किया टाप

    जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) की ओर से 12वीं के नतीजों की घोषणा कर दी गई है। उत्तरकाशी में मसीह दिलासा स्कूल की छात्रा खुशी नौटियाल व अमन पैन्यूली ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय व जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। रविवार शाम को आइसीएसई बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम जारी किए गए। जिले में इस परीक्षा में केवल मसीह दिलासा के 33 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया और अपना परचम लहराया। यहां एमडीएस के 33 छात्र-छात्राओं में प्रशांत बिष्ट ने 91 प्रतिशत अंक हासिल कर द्वितीय एवं राजीव उनियाल ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है, जबकि चार छात्रों ने 90 प्रतिशत, 18 छात्रों ने 80 तथा 8 छात्रों ने 70 प्रतिशत अंक हासिल कर इंटर की परीक्षा पास की है। विद्यालय की प्रिंसिपल सिस्टर सोमनी ने बताया कि स्कूल के 33 बच्चों ने परीक्षा दी थी, जिसमें सभी छात्र-छात्राएं पास होने के साथ ही विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें