Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपलब्धियों के आधार पर लडूंगा चुनाव: केदार सिंह

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 15 Sep 2021 10:18 PM (IST)

    यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने कहा कि अपने कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों केंद्र व राज्य सरकार के विकास कार्यों और उपलब्ध ...और पढ़ें

    Hero Image
    उपलब्धियों के आधार पर लडूंगा चुनाव: केदार सिंह

    संवाद सूत्र, बड़कोट : यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने कहा कि अपने कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों, केंद्र व राज्य सरकार के विकास कार्यों और उपलब्धियों के आधार पर आगामी विधानसभा चुनाव लडूंगा। उन्होंने कहा कि अभी तक अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में पूरे विधानसभा क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का विकास करना मेरी प्राथमिकता रही है। आगे भी बचे हुए कार्यकाल में क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहूंगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़कोट में पत्रकारों से बातचीत करते हुए यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने कहा कि अभी तक यमुनोत्री धाम के कायाकल्प करने के लिए 34.75 करोड़ रुपये पर्यटन विभाग को दिए गए हैं, जिसकी कार्यदायी संस्था ब्रीडकुल को बनाया गया है। गंगनानी में सामूहिक विवाह केंद्र निर्माण के लिए 2.78 करोड़ रुपये दिए गए हैं। दो खेल मैदान, जिसमें एक मिनी स्टेडियम रवाडा शामिल है। 4.40 करोड़ रुपये की लागत से बड़कोट व 4.10 करोड़ की लागत से जानकीचट्टी में बहुमंजिला पार्किंग स्वीकृत हैं। विधायक ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़कोट चिन्यालीसौड़ अस्पतालों में विभिन्न उपयोगी मशीनरी लगाई गई हैं तथा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टरों की नियुक्ति करवाई गई है। बड़कोट में 'हर घर नल, हर नल में जल' योजना के तहत होने वाले कार्य के अलावा 66 लाख रुपये जिला योजना से स्वीकृत करा दिए गए हैं। ब्रह्मखाल डिग्री कालेज के लिए भवन निर्माण को बजट स्वीकृति मिल चुकी है। यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र में 42 नई सड़कों को स्वीकृति, पांच सड़कें इस माह तक स्वीकृत हो जाएंगी, 40 सड़कों का डामरीकरण हो चुका है। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य कोटि बनाल प्रेम सिंह चौहान,मनमोहन चौहान, शैलेन्द्र राणा, जसवंत सिंह चौहान आदि मौजूद थे।