उत्तराखंड में फिर से बादल फटने से बरसाती नाले उफनाए, एक मकान क्षतिग्रस्त, घरों में घुसा मलबा व पानी
नौगांव में भारी बारिश के कारण कई घरों में मलबा घुस गया। सौली खड्ड नौगांव खड्ड और देवलसारी खड्ड के उफान से चौपहिया और दोपहिया वाहन बह गए। मुलाना के पास संपर्क मार्ग भी बह गया है। देवलसारी खड्ड के उफान पर आने से राष्ट्रीय राजमार्ग नौगांव-बड़कोट मार्ग बंद हो गया जिससे कई वाहन फंस गए।

जागरण संवाददाता, नौगांव। नगर पंचायत नौगांव में बादल फटने से बरसाती नालों के उफान पर आने से नौगांव बाजार में अफरा-तफरी मच गयी। गनीमत रही कि आवासीय क्षेत्रों से सभी लोग समय रहते सुरक्षित बाहर निकल गये, इस कारण कोई जन हानि नहीं हुई। लेकिन एक आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गया।
वहीं, कई अन्य में मलबा व पानी घुस गया। बरसाती नालों के उफान पर चौपहिया व दोपहिया वाहन भी बहते नजर आये। इससे वार्ड तीन बाल्मीकि बस्ती खतरे में आ गयी है। वहीं, मुलाना गांव को जोड़ने वाला पुल भी बह गया है।
बता दें कि सीएम धामी ने राहत एवं बचाव कार्य को तेजी से करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने ट्वीट कर लिखा, 'ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूँ।'
शनिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे नगर पंचायत नौगांव में ऊपरी क्षेत्रों में बादल फटने से देवलसारी खड्ड, नौगांव खड्ड, सौली खड्ड तथा मुूराड़ी खड्ड अचानक उफान पर आ गये। देवलसारी खड्ड के उफान पर आने से गैर गांव के फुलक सिंह रमोला का मकान पानी व मलबे की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गया।
जनपद उत्तरकाशी के नौगांव क्षेत्र में अतिवृष्टि से नुकसान की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी से तत्काल वार्ता कर राहत एवं बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ के दल प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना हो चुके हैं।
प्रभावित लोगों को…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 6, 2025
वहीं, सरत सिंह रावत, लोकेश बडोनी, चमनी देवी के मकान में मलबा व पानी घुस गया। साथ ही विजयपाल चौहान, सुरेश व पानो देवी का मकान खतरे की जद में आया गया। नौगांव वार्ड तीन की बाल्मीकि बस्ती भी खतरे की जद में आ गयी। नौगांव खड्ड के उफान पर आने से बाजार में विजय राणा, ओम प्रकाश बंधानी, त्रेपन राणा, विनोद पंवार, संजय जैन, मुकेश नाई, राजेंद्र रावत आदि की दुकानों में पानी और मलबा भर गया।
तीनों खड्डों के उफनाने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा व पानी की नदी बहने से पूरे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इसके अलावा मुलाना गांव के विपिन सिंह, सरदार सिंह का खेत भी बह गया।
साथ ही मुलाना गांव को जोड़ने वाला पुल भी बह गया। स्थानीय लोकेश बडोनी ने बताया कि दो मिक्सचर मशीन भी उफान में बह गयी। एक कार मलबे में डूब गयी। व्यापार मंडल अध्यक्ष जगदीश असवाल ने प्रशासन से आपदा प्रभावित परिवारों का जल्द सर्वे कर उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
नौगांव में बादल फटने की सूचना पर राजस्व विभाग, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर व एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजने के निर्देश दिये गये हैं। मलबे से अवरुद्ध सड़क मार्ग को सुचारू करने के लिए लोनिवि को निर्देशित किया गया है। सभी परिवारों को सुरक्षित स्थान पर ठहराने के निर्देश दिए गये हैं।
-प्रशांत आर्य, जिलाधिकारी उत्तरकाशी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।