Uttarkashi: गंगोत्री धाम के ने धरना देकर प्रशासन के नियमों का किया विरोध, वाहनों के आवागमन को लेकर उठाई मांग
उत्तरकाशी के गंगोत्री धाम में प्रशासन के नियमों से परेशान व्यापारियों ने प्रदर्शन किया। तीर्थयात्रियों को सुबह 5 से 9 बजे तक ही टैक्सी से जाने की अनुमति है जिससे वे रात से ही लाइन में लगने को मजबूर हैं। व्यापारियों का कहना है कि इससे उनका व्यवसाय प्रभावित हो रहा है क्योंकि यात्री जल्दी में दर्शन कर लौट रहे हैं। उन्होंने व्यवस्था में सुधार की मांग की है।

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी। गंगोत्री धाम की यात्रा पर आ रहे तीर्थयात्रियों को प्रशासन के बनाए नियमों से हो रही परेशानी से गुस्साए गंगोत्री धाम के व्यापारी व होटल व्यवसायियों ने गंगोत्री मंदिर के आगे सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने जिलाधिकारी प्रशांत आर्य से दूरभाष पर वार्ता कर दो दिन में व्यवस्थाओं में सुधार नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
शनिवार को अपराह्न तीन बजे गंगोत्री धाम के व्यापार मंडल व होटल एसोसिएशन से जुड़े लोग मंदिर परिसर में एकत्रित हुए, जहां उन्होंने सांकेतिक प्रदर्शन कर प्रशासन के नियमों का विरोध किया।
गंगोत्री व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्रदेव सेमवाल व होटल एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल नौटियाल ने कहा कि गंगोत्री धाम की यात्रा पर आ रहे तीर्थयात्रियों के वाहनों को सुबह पांच से नौ बजे तक ही टैक्सी वाहनों से धाम की ओर आने दिया जा रहा है।
इस कारण तीर्थयात्री रात के एक-दो बजे से हीना पंजीकरण केंद्र पर कतार में लगने को मजबूर हैं। तीर्थयात्रियों द्वारा चारधाम के लिए बुक किए गए छोटे वाहन टेंपो ट्रेवलर व टैक्सियों को ही धाम की ओर आने दिया जा रहा है।
स्थानीय टैक्सी चालकों को किराये पर लेने से तीर्थयात्रियों पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है। ऐसे में तीर्थयात्री जल्दबाजी में न तो सही से धाम के दर्शन कर पा रहे हैं और न ही यहां के होटल आदि में रूक रहे हैं। इससे धाम के व्यापारियों व होटल व्यवसायियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है।
पहले ही डेढ़ माह तक आपदा के चलते उनका व्यापार ठप रहा। अब ऊल-जलूल नियमों से दोपहर दो बजे बाद ही धाम सहित पूरे निचला व उपला टकनौर पट्टी में सन्नाटा छा रहा है।
उन्होंने यात्रियों के टेंपो ट्रेवलर समेत छोटे वाहनों को आवाजाही की अनुमति देने सहित व्यवस्था में सुधार की मांग की। प्रदर्शन में डॉ. सत्येंद्र प्रसाद, नितीश सेमवाल, निखलेश सेमवाल, दिनेश सेमवाल, विजय राणा, विकास, मनीष आदि शामिल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।