'सपनों की उड़ान' दीपक ने लिखा सबसे अच्छा निबंध
संवाद सूत्र, बड़कोट: राजकीय आदर्श विद्यालय बड़कोट में संकुल स्तर पर 'सपनों की उड़ान' कार्यक्रम के तहत म
संवाद सूत्र, बड़कोट: राजकीय आदर्श विद्यालय बड़कोट में संकुल स्तर पर 'सपनों की उड़ान' कार्यक्रम के तहत मेरे सपनों का गांव व देश पर मोल्डा के दीपक से सबसे अच्छा निबंध लिखा।
नौगांव प्रखंड के संकुल स्तरीय सपनों की उड़ान कार्यक्रम के तहत बड़कोट आदर्श विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 'मेरे सपनों का गाव एवं मेरे सपनों का देश' शीर्षक पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय मोल्डा के दीपक पहले, उच्च प्राथमिक विद्यालय सुनाल्डी की आचल दूसरे और उच्च प्राथमिक विद्यालय डंडालगाव के प्रवेश तीसरे स्थान पर रहे। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में उप्रावि पौंटी के अंशुल ने पहला, उप्रावि मोल्डा के विकेश ने दूसरा और सोनम रावत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। चित्रकला में मोल्डा के जसपाल ने पहला, पौंटी की मेघा ने दूसरा और सुनाल्डी के कवींद्र दास ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक वर्ग के सुलेख में मोल्डा के दिवकार ने पहले, बड़कोट की आचल दूसरे और डंडालगाव की सलोनी तीसरे स्थान पर रही। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता प्राथमिक स्तर में छटागा की काजल प्रथम, पौंटी की शिवानी द्वितीय व पौलगाव की पूजा व राज गुसाई तृतीय स्थान पर रहे। चित्रकला में सुनाल्डी के विपुल प्रथम, चक्रगाव की मीनाक्षी द्वितीय व पौल गाव के अशोक लामा तृतीय स्थान पर रहे। इस मौके पर पूर्ण सिंह रावत, चरण सिंह रावत, ममराज सिंह राणा, विजय जयाड़ा, ध्यान सिंह रावत, ओमप्रकाश डोभाल, पुनीता रावत, उपेन्द्र भंडारी आदि उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।