Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड के पहाड़ी इलाके में 113 किमी नशे में बस दौड़ता रहा ड्राइवर, यातायात पुलिस ने किया गिरफ्तार

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 06:12 PM (IST)

    गंगोत्री और यमुनोत्री धाम यात्रा मार्गों पर शराब पीकर बस चलाने वाले चालकों की समस्या लगातार बढ़ रही है। हाल ही में यातायात पुलिस ने एक चालक को 113 किमी नशे में बस चलाने के बाद पकड़ा, जिसमें 20 यात्री सवार थे। इससे पहले भी 23 मई को एक बस पलटने और 26 मई को एक अन्य चालक के नशे में पकड़े जाने की घटनाएं सामने आई हैं। पुलिस चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, लेकिन इसके बावजूद वे यात्रियों की जान जोखिम में डाल रहे हैं।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी। गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा पर चालकों के शराब के नशे में बस दौड़ाने के मामले थमते नजर नहीं आ रहे हैं। मंगलवार को यातायात पुलिस ने चेकिंग के दौरान करीब एक माह में तीसरी बार शराब के नशे धुत चालक को चेकिंग के दौरान पकड़ा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह महाराष्ट्र के 20 यात्रियों को यमुनोत्री धाम के दर्शन कराने के बाद जानकीचट्टी से गंगोत्री के लिए निकला था, डुंडा के पास सिंगोटी में वाहनों की चेकिंग कर रही यातायात पुलिस टीम ने चालक को शराब के नशे में पकड़ा। इस दौरान जानकीचट्टी से सिंगोटी तक चालक करीब 113 किमी शराब नशे की हालत में बस चला चुका था।

    बता दें कि बीते 23 मई को शराब के नशे में एक चालक ने धरासू के पास बस पलटा दी थी, गनीमत रही थी कि बस क्रैश बैरियर से टकराने के कारण खाई में नहीं गिरी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। बस में 41 तीर्थयात्री सवार थे, जिनमें 21 घायल हुए थे।

    इसके दो दिन बाद 26 मई को ऋषिकेश से झारखंड के 27 यात्रियों को गंगोत्री यात्रा के लिए लेकर आ रहा बस चालक भी नगुण बैरियर पर चेकिंग में शराब के नशे में मिला था, जो कि करीब 130 किमी बस शराब के नशे में दौड़ाकर लाया था।

    सोमवार को यातायात निरीक्षक संजय रौथाण के नेतृत्व में यातायात पुलिस डुंडा के पास सिंगोटी में चेकिंग अभियान चला रही थी। यहां धरासू की ओर से आ रही एक बस को रोका गया तो बस चालक मुनीश शर्मा निवासी रमेश नगर पश्चिमी दिल्ली शराब के नशे में बस चलाता मिला। एल्कोमीटर से जांच करने चालक के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई।

    यातायात निरीक्षक संजय रौथाण ने बताया कि चालक के विरुद्ध एमवी एक्ट में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

    वहीं, यात्रियों को पुलिस ने रात्रि विश्राम के लिए पुलिस ने एक होटल तक छोड़ा। साथ ही ट्रैवल एजेंसी के मालिक से तीर्थयात्रियों के लिए दूसरी बस की व्यवस्था करने को कहा गया। पुलिस की सख्ती के बाद भी चालकों का शराब के नशे में वाहन चलाने का दुस्साहस यात्रियों की जान को खतरे में डाल रहा है। हालांकि यातायात पुलिस नियमित चेकिंग की बात कह रही है।