बेहद खूबसूरत है चीन सीमा पर Harsil Valley, कहा जाता है भारत का स्विट्जरलैंड; यहीं हुई थी ‘राम तेरी गंगा मैली’ की शूटिंग
Harsil Valley Uttarakhand हर्षिल घाटी की खूबसूरती देखकर आप मंत्रमुग्ध हो जाएँगे। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित यह घाटी अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जानी जाती है। यहाँ की घुमावदार घाटियाँ ऊँची चट्टानें देवदार के घने जंगल और बर्फ से ढकी चोटियाँ पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। हर्षिल घाटी को भारत का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है।

ऐसा प्रतीत होता है, मानो प्रकृति ने इसे फुर्सत में संवारा हो। यही वजह है कि यहां जो एक बार आता है, फिर बार-बार यहां आना चाहता है।
समुद्रतल से 7860 फीट की ऊंचाई पर है स्थित
घुमावदार और घेरदार घाटी
वाइब्रेंट विलेज योजना में भी शामिल
इस डाकघर में रहता था मंदाकिनी को चिट्ठी का इंतजार
हर्षिल की सुंदरता को भी निहारें
बगोरी जाना न भूलें
ये स्थानीय उत्पाद खरीदें
बर्फबारी का भी लें आनंद
विल्सन को हर्षिल की प्रसिद्धि का श्रेय
ऐसे पहुंचें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।