Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सुवा नौगांव बाजार, रवांई कु मेला' ने मचाई धूम

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 29 Dec 2019 06:15 AM (IST)

    संवाद सूत्र नौगांव शनिवार को तीन दिवसीय रवांई लोक महोत्सव का आगाज हो गया है। नौगांव के ...और पढ़ें

    Hero Image
    'सुवा नौगांव बाजार, रवांई कु मेला' ने मचाई धूम

    संवाद सूत्र नौगांव : शनिवार को तीन दिवसीय रवांई लोक महोत्सव का आगाज हो गया है। नौगांव के शिवमंदिर खेल मैदान में महोत्सव मंगल गीत के साथ शुरू हुआ। महोत्सव का उद्घाटन करते हुए पुरोला विधायक राजकुमार ने कहा कि रवांई संस्कृति भूमि है और सांस्कृतिक इतिहास में विशेष स्थान रखती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रवांई लोक महोत्सव के पहले दिन धनवंतरी पब्लिक स्कूल की गीत माला, जागृति पब्लिक स्कूल नौगांव का डोली नृत्य, बाजू बंद, की मनमोहक प्रस्तुति रही। इसके अलावा यमुना वैली पब्लिक स्कूल नौगांव के बच्चों ने स्वच्छता पर नाटक का मंच न किया। विद्या मंदिर के छात्रों ने कई लोक गीतों पर नृत्य किया। वहीं बालिका आरुषि नौटियाल ने मेरू बाबा गणेश पर सुंदर प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया।

    गायक अनिल बेसारी ने स्वागत गान के अलावा बीट्स ऑफ यमुना वैली ने शंख, बांसुरी, सर मेरी राधा रूक्मणी आदि प्रस्तुतियां दी। गायक जयदेव सिंह रावत, गायक नरेश ज्वाला, सुमन शाह राज सावन, श्रेय डिमरी, जितेंद्र राणा, गायिका अंशिका ने बाई सुवा नौगांव बाजार रवांई कु मेला की प्रस्तुति दी। मेले में जमुना देवी की ओर से परोसी गई रवांई रसोई में विभिन्न पकवानों का स्वाद भी लोगों ने लिया। संस्कार भारती के अध्यक्ष जगदीप सिंह रावत ने कहा कि मेले में रवांई की रसोई खास है। इस रसोई में पारंपरिक पकवान खाने को मिल रहे हैं। इस मौके पर पूर्व जिपं अध्यक्ष सकल चंद रावत, पूर्व ब्लाक प्रमुख रचना बहुगुणा, व्यापार मंडल अध्यक्ष जगदीश असवाल, महावीर रंवाल्टा, राजेश रावत, अमर सिंह कफोला समेत आयोजक समिति शशी मोहन सिंह रावत, नरेश नौटियाल, प्रेम पंचोली, प्रदीप रावत, श्वेता बंधानी, विकास, दिनेश रावत आदि मौजूद थे।

    ----------------