Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस एप से रखेगी कोरोना की स्थिति पर पैनी नजर

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 16 May 2021 10:12 PM (IST)

    कोरोना संक्रमण पर प्रभावी लगाम लगाने के लिए पुलिस ने कोविड फ्री उत्तरकाशी एप लांच किया है।

    Hero Image
    पुलिस एप से रखेगी कोरोना की स्थिति पर पैनी नजर

    जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : कोरोना संक्रमण पर प्रभावी लगाम लगाने के लिए पुलिस ने 'कोविड फ्री उत्तरकाशी' एप लांच किया है। इसके माध्यम से शहरी व सुदरवर्ती क्षेत्रों में कोविड के लक्षण दिखने पर कोई भी नागरिक अपनी सूचना एप के माध्यम से कोविड कंट्रोल रूम को दे सकता है। जिससे संबंधित व्यक्ति को त्वरित उपचार, मेडिसिन प्राप्त हो सकेगी। गांव में बुखार, जुकाम, खांसी से पीड़ित व्यक्ति अपनी सूचना एप के माध्यम से त्वरित दे सकता है जिसका संज्ञान तत्काल लिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एसपी मणिकांत मिश्रा की ओर से तैयार करवाए गए इस एप का शुभारंभ जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया। जिलाधिकारी ने कहा कि वैश्विक महामारी से निपटने के लिए यह एप बेहद उपयोगी साबित होगा। इस एप के माध्यम से सूचना मिलते ही कम समय में हम मरीज के पास पहुंच सकते हैं। निकटतम स्वास्थ्य सुविधाएं उपचार, मेडिसिन किट आदि दे सकते हैं। अगर गांव में कोविड केस बढ़ते हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है, केवल सावधानियां बरतनी है। जिससे संक्रमण अन्य व्यक्तियों को न फैले। मकसद यह है कि किसी की जान न जाएं, जरूरी है कि स्वास्थ्य विभाग तत्काल वहां पहुंचे व गम्भीर मरीजों को चिकित्सीय सुविधा मुहैया करवा सकें। पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने कहा कि कोविड फ्री उत्तरकाशी एप आइटी एक्सपर्ट गौरव कुमार झा की सहायता से बनाया गया। यह एप मोबाइल के जीपीएस सिस्टम पर काम करेगा, यह सिर्फ उत्तरकाशी में ही कार्य करेगा। जल्द ही यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। एप के जरिये ग्रामीण अन्य बीमारियों को लेकर मदद मांग सकते हैं। इस मौके पर विरिष्ठ फिजिशियन डॉ. बीएस धर्मसतु, कोतवाली प्रभारी विनोद थपलियाल आदि मौजूद थे।

    comedy show banner
    comedy show banner