Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तरकाशी में बादल फटने से तबाहीः नौ मजदूर लापता, खोज-बचाव दल ने बरामद किए दो शव

    उत्तरकाशी जिले के बड़कोट-यमुनोत्री मार्ग पर बलिगढ़ में बादल फटने से निर्माणाधीन होटल साइट को भारी नुकसान हुआ है। होटल साइट पर काम कर रहे 8-9 मजदूर लापता हैं। पुलिस एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और राहत कार्य जारी है। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बताया कि लापता मजदूरों की तलाश की जा रही है।

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 29 Jun 2025 01:01 PM (IST)
    Hero Image
    बड़कोट तहसील के सिलाई बैंड के पास बादल फटने से लापता मजदूरों की तलाश को सर्च ऑपरेशन चलाते एसडीआरएफ जवान।

    जागरण टीम, गढ़वाल। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में शनिवार रात से मूसलाधार वर्षा चल रही है। उत्तरकाशी जनपद में जहां बादल फटने से एक होटल के निर्माण कार्य में लगे नौ मजदूर लापता हैं। खोज और बचाव दल ने दो शव बरामद किए हैं। वहीं यमुनोत्री हाइवे 10 मीटर वॉशआउट हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचे। प्रदेश के विभिन्न जनपदों में हो रही भारी वर्षा की स्थिति की जानकारी ली। उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के बाद चल रहे राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की। श्रद्धालुओं को भोजन और दवाई आदि को उपलब्ध कराने के और बंद सड़कों को शीघ्रता से खोलने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन को सतर्क रहने और आमजन को समय पर जानकारी देने के निर्देश दिए।

    इधर, रुद्रप्रयाग और चमोली जनपद में स्थित बद्रीनाथ और केदारनाथ क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण मंदाकिनी और अलकनंदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चल रहा है। दोनों जनपदों में पुलिस नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगह पर जाने की अपील कर रही है और तीर्थ यात्रियों व अन्य लोगों को नदी किनारे जाने से भी रोकने की अपील की है। चमोली जिले में वर्षा से कई जगह हाइवे पर मलबा और भूस्खलन आने से मार्ग बाधित हुए हैं। मलबा आने से कमेडा नंदप्रयाग में हाइवे बंद है।

    रात तीन बजे की घटना

    जानकारी के अनुसार यमुनोत्री हाइवे पर पालीगाड़ से 4 किलोमीटर आगे सिलाई बैंड के पास रात करीब 3 बजे बादल फटने की घटना हुई। इससे पानी के तेज बहाव में नौ मजदूरों के लापता होने की सूचना है। साथ ही करीब 10 मीटर यमुनोत्री हाइवे बह गया है।

    डीएम ने दी जानकारी

    जिलाधिकारी उत्तरकाशी प्रशांत आर्य ने बताया कि सिलाई बैंड के पास एक होटल निर्माणाधीन है, जिसके मजदूर नजदीक कैंप में निवास कर रहे थे। कैम्प में करीब 19 मजदूर थे, जिसमें 9 मजदूर लापता हैं। वहीं, भारी मलबा आने से सिलाई बैंड के पास करीब 10 मीटर नेशनल हाइवे का हिस्सा भी वाश आउट हुआ है, जिसके पुनर्निर्माण में समय लग सकता है। मौके पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस व राजस्व की टीमें रेस्क्यू अभियान में जुटी हैं।

    मृतक व्यक्तियों का विवरण

    1.दूजेलाल उम्र 55 वर्ष निवासी पीलीभीत।

    2.केवल विष्ट पुत्र श्री बम बहादूर उम्र 43 वर्ष निवासी कर्ममोहनी थाना राजापूर जिला नेपाल।

    लापता व्यक्तियों का विवरण

    1.रोशन चौधरी, पुत्र श्री कुल्लू धारू उम्र 37 वर्ष निवासी भीमपुर थाना राजापुर जिला वर्दिया नेपाल।

    2.अनवीर धामी,पुत्र श्री प्रजन धामी उम्र 40 वर्ष निवासी स्वामिकार्तिक खापर वार्ड न0 03 जिला बाजुरा नेपाल।

    3.कल्लूराम चौधरी, पुत्र श्री कर्ण बहादूर उम्र 60 वर्ष निवासी उपरोक्त।

    4.जयचंद उर्फ बॉबी उम्र 38 वर्ष निवासी कालिदास रोड देहरादून।

    5.छोटू उम्र 22 वर्ष निवासी कालिदास रोड देहरादून।

    6.प्रियांश उम्र 20 वर्ष निवासी कालिदास रोड देहरादून।

    7.सर कटेल धामी पुत्र श्री अनवीर धामी उम्र 32 वर्ष निवासी-उपरोक्त।

    मलबा और पत्थर आने से रास्ते बाधित

    वहीं रुद्रप्रयाग जनपद व जनपद पौड़ी की सीमा से होकर गुजरने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग सिरोबगड़ के पास मलबा-पत्थर आने के कारण मार्ग बाधित चल रहा है। सम्बन्धित कार्यदाई संस्था के स्तर से मार्ग को खोले जाने के प्रयास जारी हैं। जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस के साथ उचित समन्वय स्थापित करते हुए इस क्षेत्र में वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर ही रोका गया है और मौके पर आवश्यक पुलिस बल मौजूद है।