Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chardham Yatra: गंगोत्री हाईवे पर हादसा, मध्यप्रदेश के तीर्थयात्रियों की बस पलटी; नशे में था चालक

    Updated: Fri, 23 May 2025 12:11 PM (IST)

    उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे पर एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 41 तीर्थयात्री सवार थे। ये तीर्थयात्री यमुनोत्री से गंगोत्री धाम जा रहे थे। इस घटना में 27 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं जिनका इलाज चल रहा है। आरोप है कि चालक शराब पीकर और मोबाइल पर बात करते हुए बस चला रहा था जिसके कारण उसने नियंत्रण खो दिया। तीर्थयात्रियों ने आगे की यात्रा रद्द कर दी है।

    Hero Image
    गंगोत्री हाईवे पर नालूपानी धरासू के पास हुआ हादसा। जागरण

    जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी। यमुनोत्री धाम के दर्शन के बाद गंगोत्री धाम के दर्शन को आ रही मध्यप्रदेश के तीर्थयात्रियों से भरी बस नालूपानी के पास क्रैश बैरियर से टकराकर सड़क पर पलट गयी। हादसे में बस में सवार 41 में से 21 यात्री घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना पर पहुंची धरासू पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुंडा पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल लाया गया। सिर में चोट आने पर एक 10 वर्षीय बालिका को हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया है। तीर्थयात्रियों के मुताबिक बस का चालक शराब के नशे में धुत्त था, जो मोबाइल पर बात करते हुए बस को तेज रफ्तार में दौड़ा रहा था, उन्होंने उसे कई बार टोका, लेकिन उसने बस की गति कम नहीं की।

    गनीमत रही कि बस सड़क पर पलट गयी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चारधाम यात्रा पर आए मध्यप्रदेश के आगर व राजगढ़ जिले के तीर्थयात्री बीते गुरुवार को यमुनोत्री धाम के दर्शन कर ब्रह्मखाल में रात्रि विश्राम को रुके थे।

    सुबह का नाश्ता कर सभी करीब 9 बजे गंगोत्री धाम के लिए बस में सवार होकर निकले। इससे पूर्व ही बस चालक प्रेम ने जूस पीने की बात कहकर ब्रह्मखाल में ही शराब पी। इसके बाद वह बस को तेज रफ्तार में दौड़ा रहा था, जिस पर यात्रियों ने तीन-चार बार बस को धीरे चलाने को टोका, लेकिन उसने बस की रफ्तार कम नहीं की।

    करीब 20 किमी दूरी पर चार वाहनों को ओवरटेक करने के बाद बस नालूपानी के पास एक तीव्र मोड़ पर पलट गयी।

    बस के पलटते ही चालक सबसे पहले आगे का शीशा तोड़कर फरार हो गया। बस के बीच वाले हिस्से में बैठे लोग सबसे ज्यादा चोटिल हुए। सूचना पर पहुंची धरासू थाना पुलिस ने हादसे में घायल यात्रियों को आपातकालीन 108 एंबुलेंस व हाईवे पेट्रोल वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुंडा पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद यात्रियों को धीरे-धीरे जिला अस्पताल शिफ्ट किया गया।

    जिला अस्‍पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. प्रेम पोखरियाल ने बताया कि सिर में चोट आने पर दस साल की बालिका को हायर सेंटर रेफर किया गया है। उसके साथ उसके दादा व दादी को भी रेफर किया जाएगा। बताया कि अन्य सभी सामान्य घायल हैं, अंदरुनी चोट की शिकायत करने वाले यात्रियों का एक्सरे व सीटी स्कैन भी करवाया जा रहा है। हादसे के बाद सभी यात्री घबराए हुए हैं। उनका कहना है कि सभी यात्री एक मत होंगे तो ही आगे की यात्रा जारी रखेंगे।

    चालक का मोबाइल स्विच आफ

    धरासू थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि हादसे के बाद से चालक फरार है, जिसने अपना मोबाइल भी स्विच आफ कर दिया है। बताया कि चालक की तलाश में पुलिस टीम उसके घर भी पहुंची थी। लेकिन वह घर पर भी नहीं मिला। उन्होंने बताया कि चालक को पकड़ने के लिए पुलिस टीम जुटी हुई है, जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।