Chardham Yatra: गंगोत्री धाम की दूसरे चरण की यात्रा के पहले ही दिन चुनौतियों के पहाड़, नहीं खुला हाईवे
उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे हेल्गूगाड सहित तीन जगहों पर भूस्खलन के कारण बंद हो गया जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। राजमार्ग शनिवार से ही बाधित था और रविवार को दो और स्थानों पर बंद हो गया जिससे यात्रा में बाधा आई। प्रशासन मार्ग खोलने का प्रयास कर रहा है लेकिन लगातार मलबा गिरने से मुश्किलें आ रही हैं।

जासं, उत्तरकाशी । गंगोत्री धाम की दूसरे चरण की यात्रा के पहले दिन ही रविवार को चुनौतियों का पहाड़ देखने को मिला। गंगोत्री हाईवे हेल्गूगाड समेत तीन जगह बंद हुआ, देर शाम तक भी इनमें से दो जगह हाईवे नहीं खुल पाया था। ऐसे में प्रशासन की ओर से गंगोत्री धाम की यात्रा शुरू किए जाने के निर्णय पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
बता दें कि जिला प्रशासन ने रविवार को तीर्थयात्रियों को मौसम, सड़क आदि परिस्थितियों को ध्यान में रखकर यात्रा शुरू करने का निर्णय लिया था। लेकिन, यहां बिना वर्षा के भी दरक रहे पहाड़ से गंगोत्री हाईवे पर यातायात सुचारू रखना चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।
गंगोत्री हाईवे गत शनिवार सुबह हेल्गूगाड में बंद हुआ था। रविवार तड़के यह कैप्टन ब्रिज स्वारीगाड के पास और डबरानी में भी भूस्खलन के चलते आए मलबे व बोल्डर के चलते बंद हो गया। इस कारण यातायात ठप होने से एक भी यात्री दल गंगोत्री धाम की ओर रवाना नहीं हो सका।
देर शाम तक केवल कैप्टन ब्रिज के पास ही हाईवे बहाल किया जा सका था। हेल्गूगाड व डबरानी में हाईवे को खोलने का काम जारी था। यहां रुक-रुककर मलबा व बोल्डर गिरने से हाईवे को बहाल करना चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।