Chardham Yatra: यमुनोत्री हाईवे पर तैयार हुआ बैली ब्रिज, 11 दिनों से बंद थी आवाजाही
उत्तराकाशी में यमुनोत्री हाईवे पर ओजरी में बैली ब्रिज बनकर तैयार हो गया और उस पर आवाजाही शुरू हो गई। पिछले 11 दिनों से यातायात अवरुद्ध था क्योंकि सड़क ध्वस्त हो गई थी। लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग खंड ने वाहनों की आवाजाही शुरू कराई जिसमें सबसे पहले यमुनोत्री की ओर फंसे वाहनों को निकाला गया। वर्षा और मशीनों में खराबी के कारण बहाली में देरी हुई।

जासं, उत्तरकाशी। यमुनोत्री हाइवे पर ओजरी में बैली ब्रिज बनकर तैयार हो गया है। लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग खंड(एनएच) के सहायक अभियंता धीरज गुप्ता ने बताया कि पुल से वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। सबसे पहले यमुनोत्री की ओर फंसे वाहनों को निकाला गया।
बता दें कि ओजरी में सड़क ध्वस्त होने के चलते पिछले 11 दिनों से हाईवे पर यातायात अवरूद्ध है, जिसे गत बुधवार शाम तक बहाल करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन हाइड्रा मशीन में खराबी व वर्षा के चलते कार्य प्रभावित हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।