चारधाम यात्रा पर आए दो तीर्थ यात्रियों मौत, अब तक 11 तीर्थयात्री तोड़ चुके दम
Char Dham Yatra 2025 चारधाम यात्रा में झारखंड और कर्नाटक के दो तीर्थयात्रियों की हृदयगति रुकने से मौत हो गई है जिससे मरने वालों की संख्या 11 तक पहुंच ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, जागरण, बड़कोट/कंडीसौड़। चारधाम यात्रा पर आए झारखंड व कर्नाटक के दो तीर्थ यात्रियों की हृदयगति रुकने से मौत हो गई। अब तक यात्रा पर आए 11 तीर्थ यात्रियों की स्वास्थ्य बिगड़ने से मौत हो चुकी है। इनमें पांच-पांच तीर्थ यात्रियों की यमुनोत्री व केदारनाथ, जबकि एक की गंगोत्री धाम की यात्रा के दौरान तबीयत बिगड़ी थी।
उत्तरकाशी जिले के बड़कोट थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने बताया कि मोतीलाल साहू (83) पुत्र महादेव लाल साहू निवासी सिंदरी कोचा, सिंदरी (झारखंड) गुरुवार सुबह स्वजन के साथ यमुनोत्री धाम जा रहे थे। करीब 6:10 बजे यमुनोत्री पैदल मार्ग पर राम मंदिर के पास उनकी तबीयत बिगड़ गई। स्वजन उन्हें लेकर जानकीचट्टी स्थित सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने मौत का कारण हृदयगति रुकना बताया।
टिहरी जिले के छाम थाने में तैनात उपनिरीक्षक जुगल किशोर भट्ट ने बताया कि कर्नाटक के बेंगलुरु निवासी सीपी रमेश (59) पुत्र चंद्र मोली अपने दोस्तों के साथ 16 मई को चारधाम यात्रा के लिए निकले थे। यमुनोत्री दर्शन के बाद वह 20 मई को गंगोत्री धाम पहुंचे। वहां सीने में तेज दर्द होने पर सीपी रमेश को जिला अस्पताल उत्तरकाशी में भर्ती कराया गया, जहां 21 मई को तबीयत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया।
एंबुलेंस में एम्स ले जाते समय कंडीसौड़ के पास सीपी रमेश को सीने में फिर तेज दर्द उठा। इस पर उनको नजदीकी अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छाम ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सीपी रमेश को मृत घोषित कर दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।