Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दयारा बुग्याल में बटर फेस्टिवल आज

    By Shailendra prasadEdited By:
    Updated: Tue, 16 Aug 2022 10:58 PM (IST)

    दयारा बुग्याल में प्रसिद्ध अढूंडी उत्सव (बटर फेस्टिवल) बुधवार को आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम को लेकर दयारा पर्यटन उत्सव समिति रैथल और जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है

    Hero Image
    दयारा बुग्याल में बटर फेस्टिवल आज (फाइल फोटो)

     जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : दयारा बुग्याल में प्रसिद्ध अढूंडी उत्सव (बटर फेस्टिवल) बुधवार को आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम को लेकर दयारा पर्यटन उत्सव समिति रैथल और जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है। बड़ी संख्या में पर्यटक और स्थानीय सैलानी मंगलवार की शाम को दयारा छानी पहुंचे, जहां यह कैंपिंग करेंगे और बुधवार को बटर फेस्टिवल में शामिल होंगे। <ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से 42 किलोमीटर की सड़क दूरी तथा भटवाड़ी ब्लाक के रैथल गांव से 9 किलोमीटर पैदल दूरी पर स्थित 28 वर्ग किलोमीटर में फैले दयारा बुग्याल में सदियों से अढूंड़ी उत्सव मनाया जाता आ रहा है। दयारा पर्यटन उत्सव समिति रैथल के अध्यक्ष मनोज राणा कहते हैं कि पहले इस अढूंड़ी को गाय के गोबर से भी खेलते थे। लेकिन, अब इस अढूंडी उत्सव को पर्यटन से जोड़ने के लिए ग्रामीणों ने मक्खन और मट्ठा की होली खेलना शुरू किया। इस उत्सव में ग्रामीण प्रकृति देवता की पूजा करते हैं तथा प्रकृति देवता का शुक्रिया कहते हैं कि इस प्रकृति के कारण ही हमारे मवेशी स्वस्थ और दूध में वृद्धि होने से घरों में भी संपन्नता आई है। <ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Koo App
    समुद्र तल से लगभग 12000 फीट की ऊंचाई और 40 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैले उत्तरकाशी जनपद के दयारा बुग्याल में आयोजित अण्डुड़ी उत्सव (बटर फेस्टिवल) की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं! मेरी इच्छा थी कि मैं भी आप सभी के मध्य आकर ’बटर फेस्टिवल’ में उपस्थित रहूं लेकिन मौसम की खराबी की वजह से यह संभव नहीं हो पाया। आशा करता हूं कि शीघ्र ही आप सभी के बीच आकर आपसे भेंट करूंगा। - Pushkar Singh Dhami (@pushkarsinghdhami) 17 Aug 2022

    comedy show banner
    comedy show banner