Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार भवन का शिलान्यास

    By Edited By:
    Updated: Sun, 09 Oct 2016 01:00 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : संसदीय सचिव एवं विधायक गंगोत्री विजयपाल ¨सह सजवाण ने 1.35 करोड़ की लागत

    जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : संसदीय सचिव एवं विधायक गंगोत्री विजयपाल ¨सह सजवाण ने 1.35 करोड़ की लागत से बनने वाले केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार के भवन का शनिवार को शिलान्यास किया। केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार के पुराने भवन के स्थान पर बहुउद्देशीय भवन का निर्माण होना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तरकाशी रामलीला मैदान के पास शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विधायक विजयपाल ¨सह सजवाण ने कहा कि केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार कई समस्याओं से जूझते हुए उपभोक्ता व्यवसाय को आगे नहीं बढ़ा पाया। मगर अब कुशल संचालक मंडल के अथक प्रयास से इसमें सुधार आ रहा है। उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य से भवन बनाया जा रहा है वह पूरा हो और उपभोक्ता भंडार की जितनी भी शाखाएं है, उनमें सुधार कर सहकारिता को आगे बढ़ाने का कार्य करें। उपभोक्ता भंडार केन्द्रों में उपभोक्ताओं के जरूरत का सामान रखे ताकि उन्हें सस्ते दरों पर सामान मिल सके। उन्होंने केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार लिमिटेड के उपभोक्ता व्यवसाय में प्रगति लाने के लिए विधायक निधि तथा मनरेगा के तहत किए जाने वाले निर्माण कार्यो के लिए सीमेंट, सरिया आदि उपभोक्ता भंडार से क्रय किए जाने की व्यवस्था करने की बात कही। इस अवसर पर सीएम के सलाहकार (तीर्थाटन) घनानंद नौटियाल, केद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार के अध्यक्ष जितेन्द्र ¨सह पंवार, महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष मीना नौटियाल, नगर अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी सविता भट्ट, उपाध्यक्ष उपभोक्ता भंडार लक्ष्मण ¨सह चौहान, संचालक मंडल के जगत ¨सह आदि मौजूद रहे।