Updated: Thu, 02 Oct 2025 02:21 PM (IST)
वर्ष 2008 में स्थापित मनेरी भाली द्वितीय चरण परियोजना ने बिजली उत्पादन में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। सितंबर माह में परियोजना ने 201.709 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया जो कि 190 मिलियन यूनिट के लक्ष्य से कहीं अधिक है। अधिकारियों ने इस उपलब्धि को टीम की मेहनत और समर्पण का परिणाम बताया है।
जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी । वर्ष 2008 में बनकर तैयार हुई मनेरी भाली द्वितीय चरण परियोजना ने विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस परियोजना ने निर्माण के बाद से अब तक 18 साल में सितंबर माह में सर्वाधिक विद्युत उत्पादन किया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सितंबर में 190 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन का लक्ष्य रखा गया था, जबकि इसके सापेक्ष 201.708 मिलियन यूनिट विद्युत का उत्पादन हुआ है। बता दें कि मनेरी भाली द्वितीय चरण परियोजना के बैराज का निर्माण जनपद मुख्यालय के जोशियाड़ा क्षेत्र में किया गया है। जबकि इसके पावर हाऊस का निर्माण धरासू में किया गया है।
धरासू पावर हाऊस स्थित जल विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता उत्पादन यशपाल मेहर ने बताया कि अब तक परियोजना से सितंबर माह का सर्वाधिक उत्पादन गत वर्ष हुआ था, जो कि 199.467 मिलियन यूनिट था। लेकिन इस वर्ष गत सितंबर में लक्ष्य से अधिक उत्पादन हुआ है।
बताया कि लक्ष्य 190 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन का था, जबकि इसके सापेक्ष 201.708 मिलियन यूनिट उत्पादन हुआ है, जो कि परियोजना की स्थापना के बाद से अब तक का सर्वाधिक उत्पादन है।
विद्युत उत्पादन का नया कीर्तिमान स्थापित करने से जल विद्युत निगम के अधिकारी व कर्मचारियों में खुशी की लहर है। वह इसे परियोजना के भविष्य के साथ ही सभी कर्मचारी व अधिकारियों की अथक मेहनत व समर्पण का प्रतिफल बता रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।