Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nainital Weather News: नैनीताल में झमाझम बरसे मेघ, नाले उफनाए और सड़कों में हो गया जलभराव

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 10:02 AM (IST)

    नैनीताल में सोमवार दोपहर को भारी बारिश हुई जिससे सड़कें जलमग्न हो गईं और नाले उफन गए। अचानक हुई इस बारिश से लोगों को काफ़ी परेशानी हुई। एक घंटे में 20 मिमी वर्षा दर्ज की गई। बारिश के बाद भी आसमान में बादल छाए रहे और कोहरा छाया रहा जिससे बारिश की संभावना बनी रही। शहर में पर्यटकों की आवक सामान्य रही।

    Hero Image
    नैनीताल में बारिश के पानी से बचने के लिए छाता लगाए पर्यटक।

    जागरण संवादाता, नैनीताल। सरोवर नगरी में सोमवार दोपहर को मूसलाधार बारिश हुई। लोग जहां के रहा ठिठक गए तो नाले उफना गए और सड़कें जलमग्न हो गई। एक घंटे की बारिश में 20 मिमी वर्षा हुई। उधर शहर में पर्यटकों की आवक सामान्य रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर में मौसम का मिजाज हल्के बादलों के साथ सुहावना बना हुआ था। कोहरा आ जा रहा था तो धूप ने भी कई बार दर्शन दिए। सुहावने मौसम के मिजाज से बारिश की संभावना कम ही नजर आ रही थी, लेकिन अपराह्न दो बजे अचानक मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। वर्षा के तेज वेग से बचने के लिए लोग जहां के तहां ठिठकने को मजबूर हो गए। इस बीच नाले उफना गए और कूड़े के ढेर नैनी झील में समा गए।

    नाले उफनाए और सड़कों में हो गया जलभराव

    लोअर मालरोड व तल्लीताल बोट स्टैंड के समीप मार्ग में जलभराव हो गया और लोगों को आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। तीन बजे वर्षा थमने के बाद घने बादल आसमान में छाए हुए थे और कोहरा भी । जिसके चलते वर्षा की संभावना बनी हुई थी।

    जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अधिकतम तापमान 28 व न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रहा। आद्रता अधिकतम 95 व न्यूनतम 60 प्रतिशत रही।

    comedy show banner
    comedy show banner