Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्बेट पार्क में पर्यटकों की संख्या में इस बार इजाफा, दो माह में पहुंचे 6779 अधिक पर्यटक

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 08:38 PM (IST)

    रामनगर के कार्बेट पार्क में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है जो पिछले वर्ष की तुलना में 6779 अधिक है। विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हु ...और पढ़ें

    Hero Image
    कार्बेट में दो माह में पहुंचे 6779 अधिक पर्यटक. Concept

    जासं, रामनगर। कार्बेट पार्क में पर्यटकों की संख्या में इस बार इजाफा हुआ है। पिछले साल की तुलना में इस बार 6779 पर्यटक अधिक पहुंचे हैं। विदेशियों की संख्या में भी इस बार सौ पर्यटकों की बढ़ोत्तरी हुई है।

    कार्बेट पार्क का ढिकाला पर्यटन जोन व नाइट स्टे 15 नवंबर से पर्यटकों के लिए खुल गया था। पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 में कार्बेट पार्क को 4.59 लाख पर्यटको से 29.80 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था। मौजूदा वित्तीय वर्ष 2025-26 में अप्रैल व मई की बात करें तो दो माह में कुल 85849 पर्यटक पहुंचे। जिसमें अप्रैल माह में कुल 39537 पर्यटक आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें 38055 भारतीय व 1482 विदेशी पर्यटक पहुंचे। इसके अलावा मई माह में 46312 पर्यटक पहुंचे। इसमें 45947 भारतीय पर्यटक व 365 विदेशी पर्यटक आए। जबकि पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 में अप्रैल व मई में 79070 पर्यटक आए। इसमे अप्रैल व मई माह में 34096 पर्यटक आए थे। जिसमें अप्रैल माह में 32813 भारतीय व 1283 विदेशी पर्यटक आए थे।

    इसी तरह मई में 44974 पर्यटक पहुंचे थे। जिसमें 44610 भारतीय व 364 विदेशी पर्यटक आए थे। कार्बेट पार्क के निदेशक डा. साकेत बडोला ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार अप्रैल व मई में 6779 ज्यादा पर्यटक पहुंचे हैं। इस वर्ष भी पर्यटकों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है।