Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में उत्तराखंड कांग्रेस की बैठक में बोले राहुल गांधी, 'सामूहिक और अनुशासित रणनीति से कार्य करें सभी बड़े नेता'

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 07:59 AM (IST)

    दिल्ली में उत्तराखंड कांग्रेस की बैठक में 2027 का विधानसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ने का फैसला हुआ। राहुल गांधी ने सामूहिक रणनीति पर जोर दिया। मल्लिकार्जुन खड़गे ने वंचितों के साथ खड़े रहने की बात कही। करन माहरा और यशपाल आर्य ने राहुल गांधी को उत्तराखंड आने का न्योता दिया। सभी नेताओं ने कांग्रेस की आवाज जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

    Hero Image
    नई दिल्ली में एआइसीसी मुख्यालय इंदिरा भवन में उत्तराखंड के कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई। साभार-कांग्रेस

    राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। उत्तराखंड में वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एकजुट होकर खम ठोकेगी। इस महासमर के लिए वंचितों, कमजोर व पिछड़े वर्गों, अनुसूचित जाति और अल्पसंख्यकों के बीच पैठ बढ़ाई जाएगी। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं पार्टी के शीर्ष केंद्रीय नेता राहुल गांधी ने प्रदेश के सभी बड़े नेताओं को सामूहिक और अनुशासित रणनीति के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय इंदिरा भवन में गुरुवार को उत्तराखंड में कांग्रेस को मजबूत बनाने और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई। राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की उपस्थिति में हुई इस बैठक में प्रदेश के सभी बड़े नेता एवं विधायक उपस्थित रहे।

    राहुल गांधी ने आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन के दौरान स्पष्ट किया कि हाईकमान प्रदेश प्रभारी के माध्यम से निर्देश जारी करेगा। इसका सभी को पूरी निष्ठा से पालन करना अनिवार्य है। पार्टी एकजुट होने के साथ ही अनुशासित दिखनी चाहिए।

    कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस को प्रदेश के प्रत्येक वंचित, शोषित और पिछड़े वर्ग के साथ खड़े रहना है। उनकी हर लड़ाई और जरूरत में कांग्रेस की भूमिका निर्णायक होनी चाहिए। इससे कोई समझौता नहीं किया जा सकता।

    पार्टी सदैव गरीब और कमजोर वर्गों के साथ मजबूती से खड़ी रही है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा एवं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को उत्तराखंड भ्रमण का आमंत्रण दिया। उन्होंने शीघ्र ही भ्रमण पर विचार करने का आश्वासन दिया।

    प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने नव संकल्प शिविर में तय बिंदुओं के अनुसार प्रदेश में हाईकमान के निर्देशों पर अमल किया जा रहा है। कांग्रेस आज धरातल पर पहले से अधिक सक्रिय है। बागेश्वर और केदारनाथ उपचुनावों में कांग्रेस ने मत प्रतिशत में वृद्धि की है।

    इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी अपने विचार हाईकमान से साझा किए। सभी नेताओं ने संकल्प व्यक्त किया कि एकजुट होकर कांग्रेस की आवाज जन-जन तक पहुंचाएंगे।

    बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य गुरदीप सिंह सप्पल, सह-प्रभारी सुरेंद्र शर्मा व परगट सिंह, प्रदीप टम्टा, प्रकाश जोशी, राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, पूर्व कैबिनेट मंत्री डा हरक सिंह रावत ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर विधायक ममता राकेश, तिलक राज बेहड़ व रवि बहादुर, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व मंत्री नवप्रभात तथा प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला, सेवा दल प्रदेश अध्यक्ष हेमा पुरोहित, सुमित्तर भुल्लर, विकास नेगी तथा मदन लाल उपस्थित रहे।