Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हल्द्वानी: कालू सिद्ध मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए सीएम पुष्‍कर सिंह धामी, किया पूजन

    Updated: Sat, 07 Jun 2025 01:29 PM (IST)

    हल्द्वानी के कालू सिद्ध मंदिर में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाग लिया। उन्होंने मंदिर में पूजा की और नवनिर्मित परिसर का निरीक्षण किया। मंदिर के अध्यक्ष महंत कालू गिरी महाराज और महंत त्रिवेणी गिरी महाराज ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने मंदिर के भव्य निर्माण की प्रशंसा की और इसे क्षेत्र में आस्था का प्रमुख केंद्र बताया।

    Hero Image
    अनुष्ठान में पहुंच कर सीएम धामी ने पूजन किया। Jagran

    जासं, हल्द्वानी। कालू सिद्ध मंदिर के तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए। अनुष्ठान में पहुंच कर सीएम धामी ने पूजन किया। करीब 20 मिनट पूजन विधि में शामिल हुए। साथ ही मंदिर के नव निर्मित भव्य परिसर का निरीक्षण भी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदिर के मुख्य द्वार पर पारंपरिक परिधान में कलश लेकर पहुंचीं महिलाओं ने सीएम का भव्य स्वागत किया। साथ ही मंदिर के भीतर कालू सिद्ध मंदिर के अध्यक्ष एवं पीठाधीश महंत कालू गिरी महाराज एवं महंत त्रिवेणी गिरी महाराज के सानिध्य में संतों ने रूद्राक्ष माला पहनाकर स्वागत किया।

    वहीं, आचार्य डा. भूवन चंद्र त्रिपाठी के आचार्यत्व में 16 ब्राह्मणों ने पूजन की विधि कराई। मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम धामी ने कहा कि मंदिर का भव्य निर्माण हुआ है। यह क्षेत्र में आस्था का प्रमुख केन्द्र है।

    इस दौरान सासंद अजय भट्ट, विधायक बंशीधर भगत, राम सिंह कैड़ा, कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, दर्आ मंत्री डा. अनिल कपूर, दर्जा राज्यमंत्री सुरेश भट्ट, रेनू अधिकारी, नवीन वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।