Bageshwar: बोलेरो वाहन में लगी आग, सूझबूझ से बच गया चालक
बुधवार को काफलीगैर क्षेत्र में एक बोलेरो जीप में अचानक आग लग गई जिससे वह पूरी तरह जलकर राख हो गई। चालक सुरेश आर्या जो कठपुड़ियाछीना से नीचे की ओर आ रहा था बाल-बाल बच गया क्योंकि उसने समय रहते वाहन से उतरकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया और घटना की जांच शुरू कर दी है।

जासं, बागेश्वर । काफलीगैर क्षेत्र में एक बोलेरो जीप में बुधवार को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते जीप धू-धू कर जल गई। इस घटना में चालक बाल-बाल बच गया। घटना के समय वाहन में कोई अन्य सवार नहीं था। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जांच में जुट ग्ई है।
बोलेरो वाहन संख्या यूके- 06-ए-जेड- 4932 कठपुड़ियाछीना से नीचे की ओर आ रही थी। इसी दौरान वाहन में कुछ जलने की महक आने लगी।
चालक सुरेश आर्या ने वाहन को रोका तथा नीचे उतरकर फाल्ट ढूंढने लगा। इसी दौरान वाहन में आग लग गई। देखते ही देखते वाहन आग का गोला बन गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस एनएच के टैंकर से जीप में लगी आग बुझाई, लेकिन तब तक जीप जलकर राख हो गई।
थानाध्यक्ष मनवर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।