Uttarakhand Crime: चुनावी रंजिश में आलिम को उतारा था मौत के घाट, आरोपित तौसीफ गिरफ्तार; राइफल बरामद
किच्छा में चुनावी रंजिश के चलते आलिम की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपित तौसीफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल राइफल भी बरामद कर ली है। इस मामले में पहले ही कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। पुलिस राइफल के लाइसेंस की जांच कर रही है जो तौसीफ के पिता साजिद के नाम पर है।
जासं, किच्छा । दरऊ में हुए आलिम की हत्या में शामिल तौसीफ पुत्र साजिद निवासी दरऊ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर आलिम की हत्या में प्रयुक्त राइफल बरामद कर ली है।
चुनावी रंजिश में दरऊ निवासी आलिम की गोली मार हत्या कर दी थी। पुलिस ने मामले में तीन प्राथमिकी पंजीकृत की थी। पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपितों के साथ चार लोगों को जेल भेज चुकी है।
बुधवार को पुलिस ने हत्या में फरार चल रहे तौसीफ पुत्र साजिद निवासी दरऊ को उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित राजपूत ढाबे के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर उसके घर पर दबिश दे राइफल बरामद कर ली है।
तौसीफ के पिता साजिद को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। राइफल लाइसेंसी बताई जा रही है, जो तौसीफ के पिता साजिद के नाम बताई जा रही है। पुलिस शस्त्र लाइसेंस की पत्रावली खंगाल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।