Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand में कार सवार युवकों की दबंगई, दारोगा पर ताना तमंचा; गाड़ी की चपेट में आने से बाल बाल बचे

    उत्तराखंड के रुद्रपुर में कार सवार युवकों ने गश्त कर रहे एसआई पर तमंचा तान दिया और अधिकारियों से सांठगांठ होने की धमकी दी। एसआई बाल-बाल बचे लेकिन उनकी सरकारी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की उम्मीद है।

    By Jagran News Edited By: Nirmala Bohra Updated: Fri, 11 Jul 2025 12:52 PM (IST)
    Hero Image
    सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। गश्त कर रहे एसआइ पर कार सवार युवकों ने तमंचा तान दिया। साथ ही अधिकारियों और नेताओं तक पहुंच होने की बात कहते हुए वर्दी उतरवाने की धमकी दी।

    बाद में आरोपित कार में तेजी से फरार हो गए। जिससे एसआइ कार की चपेट में आने से बाल बाल बच गए लेकिन सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात कार सवार तीन-चार लोगों पर सरकारी कार्य में बांधा पहुंचाने समेत अन्य धारा में प्राथमिकी पंजीकृत कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली में तैनात एसआइ चंदन सिंह बिष्ट गुरुवार रात चालक नरेश चंद्र जोशी और पीआरडी जवान राम सिंह के साथ रात की गश्त पर थे। इंदिरा चौक के पास पहुंचे तो क्रेटा कार यूके-18-ई-9855 का चालक ने तेजी से सरकारी वाहन के आगे से निकाल लिया। साथ ही उसमें सवार तीन-चार अन्य लोग गालीगलौज करने लगे।

    एसआइ चंदन सिंह बिष्ट ने जब रुकने का इशारा किया तो चालक ने कार को उनके सरकारी वाहन के आगे खड़ा कर रास्ता रोक लिया। यह देख वह पूछताछ के लिए कार सवार के पास गए तो वह गालीगलौज करते हुए अधिकारियों और नेताओं तक पहुंच होने की बात कहते हुए वर्दी उतरवाने की धमकी देने लगे।

    जब उन्होंने कार सवारों से बाहर आने को कहा तो उसमें सवार एक युवक ने तमंचा निकालते हुए गोली मारने की धमकी दी। जिसके बाद चालक कार को भगाने का प्रयास करने लगा तो एसआइ चंदन सिंह बिष्ट कार की चपेट में आते आते बच गए। जिससे सरकारी वाहन का कार की टक्कर से बंफर टूट गया। इस पर पुलिस कर्मियों ने कार को रोकने का प्रयास किया तो वह तेजी से काशीपुर रोड की तरफ भाग निकले।

    कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि कार के अज्ञात चालक और तीन-चार अन्य लोगों पर प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है। कार नंबर से उनकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है, इसके लिए सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं। बताया कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।