Uttarakhand Crime: रुद्रपुर में नाले में मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका
रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप में एक नाले में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। मृतक के पास से मिले आधार कार्ड के अनुसार वह बरेली का रहने वाला देवरतन सिंह हो सकता है। पुलिस हत्या की आशंका से भी इनकार नहीं कर रही है।

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप आजाद नगर स्थित नाले में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन, सफलता नहीं मिली।
उसकी जेब में मिले आधार कार्ड के अनुसार बरेली निवासी करीब 25 वर्षीय देवरतन सिंह पुत्र रामेश्वर दयाल सिंह नाम से शिनाख्त हुई। पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि आधार कार्ड मृतक का है या किसी अन्य का।
गुरुवार सुबह ट्रांजिट कैंप आजाद नगर वार्ड चार में ब्रिलिएंट एकेडमी स्कूल के पास से बहने वाले नाले में एक युवक की लाश उल्टी पड़ी हुई थी। उसके ऊपर प्लास्टिक का सफेद कट्टा रखा हुआ था। यह देख वहां से गुजरने वाले राहगीरों का जमावड़ा लग गया।
उन्होंने आशंका जताई कि संभवत युवक की हत्या कर लाश नाले में फेंकी गई है। बाद में वार्ड सात निवासी सुनील राठौर ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप मोहन पांडेय, एसआइ विकास रावत पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर नाले से शव को बाहर निकाला।
साथ ही आसपास के लोगों से मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप ने बताया कि मृतक के शरीर में किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं है। जो कट्टा लाश के ऊपर मिली थी वह बरसात से बचने के लिए पहनने की आशंका जताई।
बताया कि मृतक के जेब से एक पर्स मिला है। जिसके अंदर एक बैंक आफ बड़ौदा का डेबिट कार्ड व आधार कार्ड मिला। जो तजुआ बरेली उत्तर प्रदेश निवासी देवरतन सिंह पुत्र रामेश्वर दयाल के नाम पर है। बताया कि आधार कार्ड मृतक का है या नहीं, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।