कुत्ते को लेकर विवाद में पत्नी गई बहन के घर, पति ने लगाई फांसी
पति और पत्नी के बीच विवाद की बजय कटखना कुत्ता। कुत्ते को कहीं छोड़ने को पत्नी ने जिद की और बहन के घर चली गई। इससे दुखी होकर पत्नी ने ऐसा कदम उठाया कि परिजन सकते में आ गए।
काशीपुर, उधमसिंह नगर [जेएनएन]: घर में कटखने कुत्ते लेकर हुए विवाद इतना बढ़ा कि पत्नी बहन के घर चली गई। इससे दुखी होकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
कचहरी एसडीएम कोर्ट निकट रहने वाला अरूण कुमार (30 वर्ष) पुत्र जयशंकर बाजपुर रोड स्थित रोडवेज बस स्टेशन के पास बेल के जूस का ठेला लगाता था। मंगलवार रात करीब 11 बजे वह ठेला लगाकर घर लौटा था।
उसकी मां के खाने के लिए पूछा तो कोई जवाब दिए बगैर ही वह ऊपर मंजिल पर बने कमरे में सोने चला गया। सुबह करीब सात बजे तक जब वह नहीं उठा तो मां शिमला देवी ने कमरे का कुंडा खटखटाया। फिर भी कोई जवाब न मिलने पर उसने तीसरे नंबर के बेटे अजय कुमार को बुलाकर देखने को कहा।
इस पर अजय ने कमरे की जाली से देखा तो अरूण पंखे पर चुनरी से लटका था। इसे देख उसके होश उड़ गए। चीख-पुकार सुनकर सबसे छोटा भाई दीपक भी वहां पहुंच गया। दोनों ने दरवाजा तोड़कर जब तक अरूण को नीचे उतारा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
भाई अजय ने बताया कि घर में एक पालतू कुत्ता है। उसने कई लोगों को काट लिया था। 16 अप्रैल को इसी बात को लेकर अरुण का पत्नी से विवाद भी हुआ। वह कुत्ते को कहीं छोड़ने की बात कह रही थी। जब अरूण नहीं माना तो उसकी पत्नी नाराज होकर काशीपुर निवासी अपनी बड़ी बहन के यहां चली गई। इस बात को लेकर वह टेंशन में था। अरूण के दो बेटे शिवम और सत्यम् हैं। परिजनों का रो-रोकर बुराहाल था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।