Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुत्ते को लेकर विवाद में पत्नी गई बहन के घर, पति ने लगाई फांसी

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 20 Apr 2017 04:50 AM (IST)

    पति और पत्नी के बीच विवाद की बजय कटखना कुत्ता। कुत्ते को कहीं छोड़ने को पत्नी ने जिद की और बहन के घर चली गई। इससे दुखी होकर पत्नी ने ऐसा कदम उठाया कि परिजन सकते में आ गए।

    कुत्ते को लेकर विवाद में पत्नी गई बहन के घर, पति ने लगाई फांसी

    काशीपुर, उधमसिंह नगर [जेएनएन]: घर में कटखने कुत्ते लेकर हुए विवाद इतना बढ़ा कि पत्नी बहन के घर चली गई। इससे दुखी होकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

    कचहरी एसडीएम कोर्ट निकट रहने वाला अरूण कुमार (30 वर्ष) पुत्र जयशंकर बाजपुर रोड स्थित रोडवेज बस स्टेशन के पास बेल के जूस का ठेला लगाता था। मंगलवार रात करीब 11 बजे वह ठेला लगाकर घर लौटा था। 

    उसकी मां के खाने के लिए पूछा तो कोई जवाब दिए बगैर ही वह ऊपर मंजिल पर बने कमरे में सोने चला गया। सुबह करीब सात बजे तक जब वह नहीं उठा तो मां शिमला देवी ने कमरे का कुंडा खटखटाया। फिर भी कोई जवाब न मिलने पर उसने तीसरे नंबर के बेटे अजय कुमार को बुलाकर देखने को कहा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पर अजय ने कमरे की जाली से देखा तो अरूण पंखे पर चुनरी से लटका था। इसे देख उसके होश उड़ गए। चीख-पुकार सुनकर सबसे छोटा भाई दीपक भी वहां पहुंच गया। दोनों ने दरवाजा तोड़कर जब तक अरूण को नीचे उतारा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। 

    भाई अजय ने बताया कि घर में एक पालतू कुत्ता है। उसने कई लोगों को काट लिया था। 16 अप्रैल को इसी बात को लेकर अरुण का पत्नी से विवाद भी हुआ। वह कुत्ते को कहीं छोड़ने की बात कह रही थी। जब अरूण नहीं माना तो उसकी पत्नी नाराज होकर काशीपुर निवासी अपनी बड़ी बहन के यहां चली गई। इस बात को लेकर वह टेंशन में था। अरूण के दो बेटे शिवम और सत्यम् हैं। परिजनों का रो-रोकर बुराहाल था।

    यह भी पढ़ें: टनकपुर में युवक ने गटका जहर, अस्‍पताल में हुई मौत

    यह भी पढ़ें: प्रेमी ने कहा पी लो, प्रेमिका ने गटक लिया जहर

    यह भी पढ़ें: सातवीं की छात्रा के सुसाइड नोट ने झकझोर दिया दिल