Uttarakhand News : किच्छा में युवक की धारदार हथियार से हत्या कर शव गौला नदी में फेंका
Youth murdered in Kichha शम्भू उम्र 35 पुत्र सुशील दफादार निवासी रेलवे कॉलोनी वार्ड नंबर 6 बंडीया किच्छा जंगल से लकड़ी एकत्र कर अपने परिवार की गुजर बसर करता था। मंगलवार को वह घर से दोपहर में निकाल गया था।
किच्छा, जागरण संवाददाता : Youth murdered in Kichha : ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर किच्छा में युवक की हत्या का शव जंगल में अर्द्धनग्न अवस्था फेंक दिया। वह मंगलवार दोपहर घर से निकलने के बाद घर वापस नहीं लौटा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शव के पैर पर तेज धारदार हथियार से वार करने के साथ चेहरे पर भी चोट के निशान पाए गए है। उसकी जीभ भी बाहर निकली है, जिसके चलते माना जा रहा है कि उसका गला दबा कर हत्या के बाद शरीर पर चोट मारी गई है। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने मौके पर पहुंच कर पुलिस काे दिशा निर्देश दिए।
वार्ड नंबर छह रेलवे कॉलोनी किच्छा निवासी शंभू आयु 35 वर्ष पुत्र सुशील दफादार जंगल में लकड़ी एकत्र कर उसे बेच अपने परिवार का लालन पालन करता था। मंगलवार दोपहर वह घर से निकल गया तो वापस नहीं लौटा था। शाम तक जब वह वापस नहीं लौटा तो स्वजनों ने उसकी खोजबीन शुरु की, परंतु उसका कुछ पता नहीं चल पाया।
शंभू के लकड़ी एकत्र करने के लिए जंगल में जाने के कारण स्वजन उसकी उसी क्षेत्र में खोजबीन कर रहे थे। गुरुवार सुबह शंभू का भाई अपने साथियों के साथ खोजबीन कर रहा था, इसी दौरान गोला नदी के किनारे झाड़ियों में शंभू का शव अर्द्धनग्न अवस्था में मिल गया। उसकी सूचना पर सीओ ओमप्रकाश शर्मा, प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार के साथ ही पुलभट्टा थाना प्रभारी कमलेश भट्ट भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।
शंभू के चेहरे पर चोट के कारण उसकी आंख भी बाहर आ गई थी। घटना स्थल पर खून न मिलने के कारण माना जा रहा है कि उसकी हत्या कहीं और करने के बाद शव को वहां फेंका गया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी सिटी मनेाज कात्याल ने भी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। उन्हाेंने स्वजनों को ढांढस बंधाते हुए शीघ्र ही हत्यारों को पकड़ने का भरोसा दिलाया।
पर्दाफाश के लिए गठित की चार टीमें, एसओजी भी डटी
हत्या के पर्दाफाश के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित कर दी गई। एसओजी की टीम ने भी किच्छा पहुंच कर काम शुरु कर दिया था। एसओजी क्षेत्र के कैमरे खंगालने में जुट गई। जिससे शंभू के साथ निकलने वाले व्यक्ति को चिन्हित कर उसकी धरपकड़ की जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।