Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मृत्यु

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 25 Aug 2022 09:41 PM (IST)

    इंटरनेट मीडिया पर फोटो वायरल होने पर हुई शिनाख्त

    Hero Image
    अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मृत्यु

    अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मृत्यु

    जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : अज्ञात वाहन की चपेट में आकर किच्छा मार्ग पर युवक की मृत्यु हो गई। इंटरनेट मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद मृतक की शिनाख्त हुई तो स्वजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार रात लगभग साढ़े 10 बजे किच्छा मार्ग पर दुधिया मंदिर के पास अज्ञात वाहन ने युवक को रौंद दिया। राहगीरों ने उसे गंभीर हालत में किच्छा मार्ग स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाने के साथ ही डायल 112 नंबर पर सूचना दे दी। अस्पताल में जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि सूचना पर मौके पर पहुंची बगवाड़ा चौकी पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवाने के साथ ही मृतक की फोटो इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट की। गुरुवार सुबह उसकी फोटो इंटरनेट मीडिया पर देखने के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया। मोर्चरी पहुंचे स्वजनों ने उसकी शिनाख्त विनोद चंद्रा (आयु 37 वर्ष) पुत्र रमेश चंद्रा निवासी वार्ड नंबर 23 रम्पुरा थाना रुद्रपुर के रूप में की। स्वजनों ने पुलिस को बताया कि विनोद सरकारी सस्ता गल्ला की दुकान पर काम करता था। बुधवार शाम पांच बजे वह ड्यूटी से लौटा था। रात को उसने खाना भी नहीं खाया और रात लगभग दस बजे पानी पीने के बाद घर से अचानक कहीं निकल गया था। सुबह उसकी मौत की सूचना मिली। एसआइ विकास कुमार ने मोर्चरी पहुंच पोस्टमार्टम की कार्रवाई की। पुलिस वाहन का पता लगाने के लिए सीसीटीवी खंगाल रही है।