छेड़खानी से परेशान युवती ने खुद को आफिस में किया कैद
रुद्रपुर में एक कंपनी में काम करने वाली युवती ने छेड़छाड़ से तंग आकर खुद को आफिस में कैद कर लिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया, लेकिन भीड़ उसे छुड़ा ले गई।
रुद्रपुर, [जेएनएन]: छेड़खानी से परेशान एक युवती ने खुद को ऑफिस में कैद कर लिया। इसकी सूचना उसने परिजनों को दी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी को पुलिस जैसे ही ले जाने लगी तो भीड़ ने आरोपी को छुड़ा लिया। पुलिस भी अपना पल्ला झाड़कर लौट आई।
खेड़ा निवासी युवती फाजलपुर महरोला में एक फैक्ट्री के ऑफिस में काम करती है। आरोप है कि ऑफिस का भवन स्वामी आए दिन छेड़खानी करता है। गुरुवार को भी उसने युवती के साथ छेड़खानी कर दी। इससे परेशान होकर उसने अपने आप को ऑफिस के कमरे में ही कैद कर लिया और इसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना पर युवती की मां, भाई और बहन कोतवाली पहुंचे और घटना की जानकारी दी।
शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंची और आफिस का गेट खोलकर युवती को मुक्त कराया। साथ ही आरोपी इमरान को हिरासत में ले लिया। जैसे ही पुलिस आरोपी को कोतवाली ले जाने लगी तो पीछे से लोगों की भीड़ पहुंच गई और दबाव बनाने लगी। भीड़ के सामने पुलिस कर्मी भी बेबस नजर आए। भीड़ ने जबरन पुलिस कर्मियों से युवक को छुड़ा लिया।
उसके बाद पुलिस भी पल्ला झाड़कर लौट आई। इसके बाद युवती परिजनों के साथ रम्पुरा चौकी पहुंची। वहीं युवक की ओर से दो महिलाएं चौकी पहुंची और युवती के खिलाफ ही तहरीर पुलिस को सौंप दी। इस दौरान पुलिस के सामने ही युवक पक्ष के लोगों ने युवती पक्ष के लोगों पर हमला करने का प्रयास किया। युवती के साथ आए परिजनों ने किसी तरह टकराव को टाला, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रही। इससे पुलिस की भूमिका पर भी सवालिया निशान उठने लगे हैं।
वहीं, एसएसपी ऊधमसिंह नगर डा. सदानंद एस दाते का कहना है कि पुलिस पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए है। किसी के साथ गलत नहीं होने दिया जाएगा। रम्पुरा पुलिस को कार्रवाई के लिए कहा गया है। युवती के साथ गलत किया गया है तो कार्रवाई निश्चित होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।