Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अज्ञात वाहन की टक्कर से डयूटी जा रहे युवक की मृत्यु, बरेली बाईपास पर कट पर हुआ हादसा

    Updated: Sat, 15 Nov 2025 06:36 PM (IST)

    बरेली बाईपास पर अज्ञात वाहन की टक्कर से ड्यूटी जा रहे एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा बाईपास के कट पर हुआ, जिसके कारण परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है, और माना जा रहा है कि तेज रफ्तार और लापरवाही इस दुर्घटना का कारण बनी।

    Hero Image

    बाइक सवार युवक की मृत्यु हो गयी। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, किच्छा। अज्ञात वाहन की टक्कर से डयूटी जा रहे बाइक सवार युवक की मृत्यु हो गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हरजीत सिंह आयु 39 वर्ष पुत्र मंगत सिंह निवासी ग्राम चकौनी किच्छा यादव फूड्स में नौकरी करता है। शनिवार दोपहर वह बाइक पर अपने घर से डयूटी के लिए निकला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली बाई पास पर स्थित कट के पास बाइक मोड़ते समय वह ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गया। उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किच्छा में भर्ती करवाया गया। प्राथमिक उपचार के उपरांत उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया। स्वजन उसे लेकर निजी अस्पताल चले गए। उसकी स्थिति लगातार बिगड़ने पर बचने की कोई संभावना न देख वहां से भी उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

    निजी अस्पताल में बचने की संभावना न बताने पर स्वजन पुनः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गये, तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। चिकित्सकों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित करने की औपचारिकता पूरी की। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।