Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand: गन्ने के खेत में महिला का नग्न शव मिलने से सनसनी, घटना स्थल पर संघर्ष के निशान; हत्या की आशंका

    By jeevan sainiEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Tue, 30 May 2023 09:31 AM (IST)

    Bajpur Crime गन्ने के खेत में महिला का नग्नावस्था में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। एएसपी सिटी अभय प्रताप सिंह के अनुसार प्रारंभिक तौर पर हत्या का मामला लग रहा है। पीएम रिपोर्ट में पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

    Hero Image
    Bajpur Crime: गन्ने के खेत में महिला का नग्नावस्था में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

    संवाद सहयोगी, बाजपुर : Bajpur Crime: गन्ने के खेत में महिला का नग्नावस्था में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना से पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एएसपी सिटी अभय प्रताप सिंह के अनुसार प्रारंभिक तौर पर हत्या का मामला लग रहा है। पीएम रिपोर्ट में पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नग्नावस्था में एक महिला का शव पड़ा देखा

    ग्राम पंचायत कनौरा के क्षेत्र में नेशनल हाइवे किनारे स्थित ईदगाह के पास सोमवार को दोपहर में साबिर अली पुत्र कासम अली के गन्ने के खेत में कुछ महिलाएं घास काटने गई थीं। उन्होंने वहां नग्नावस्था में एक महिला का शव पड़ा देखा। जिसकी जानकारी ग्रामीणों को दे दी और कुछ ही देर में घटना पूरे जंगल की गांव में आग की तरह फैल गई।

    सूचना पर दोराहा चौकी पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। एएसपी काशीपुर अभय प्रताप सिंह, सीओ बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी, कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी भी मौके पर पहुंच गए। मृतका की शिनाख्त ग्राम कनौरी निवासी सावित्री (45) पत्नी भूप सिंह के रूप में हुई है।

    महिला के गले पर कटने का निशान

    पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भिजवा दिया है। मृतका के स्वजन में भी कोहराम मचा है। एसपी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि महिला के गले पर कटने का निशान है, उसके सिर में भी हेडइंजरी लग रही है। प्रांरभिक तौर पर हत्या का मामला लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही सही स्थिति का पता चल पाएगा।मामले की जांच की जा रही है।,

    घटना स्थल दे रहा मृतका के संघर्ष की गवाही

    घटना स्थल को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मृतका ने हमलावरों के साथ खूब संघर्ष किया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि मृतका के गले पर कटने के निशान हैं तथा सिर पर हेड इंजरी है। आसपास मास पड़ा हुआ था। करीब 20 मीटर बाडी घसीटी गई है। खेत के नजदीक पड़ी यूकेलिप्टिस की सूखी हुई टहनियों से शव ढकने का प्रयास गया गया है। ये सारी चीजें मरने से पहले सावित्री के संघर्ष की गवाही दे रहे हैं।

    रविवार की सुबह से गायब थी मृतका

    सावित्री किसी राजमिस्त्री के साथ मजदूरी का काम करती थी। स्वजन के अनुसार वह रविवार की प्रात: करीब आठ बजे घर से काम पर जाने के लिए निकली थी, लेकिन फिर घर वापस नहीं लौटी। जिसके चलते स्वजन उसकी तलाश भी कर रहे थे कि इसी बीच उसका शव मिलने की जानकारी प्राप्त हो गई।

    मौके पर पहुंची ग स्क्वायड टीम

    गन्ने के खेत में नग्नावस्था में पड़े मिले महिला के शव की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल व आसपास बिखरे पड़े सुबूतों को सहेजना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं डॉग क्वायट को भी मौके पर बुलाया गया। डॉग के साथ पहुंची पुलिस टीम ने घटना स्थल के साथ ही आसपास के क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया।

    घटना के पर्दाफाश को गठित की संयुक्त टीम

    एसपी काशीपुर अभय प्रताप सिंह ने बताया कि घटना स्थल पर मिले सभी जरूरी चीजों को सुबूत के तौर पर कब्ले में ले लिया गया है। फाेेरेंसिक टीम से भी जांच करवाई जा रही है। इसके अलावा घटना का पर्दाफाश करने के लिए एसअोजी, डाग स्क्वायड, फोरेंसिक टीम के साथ ही पुलिस को लगाया गया है। जल्द ही इस मामले का राजफाश किया जाएगा।

    मां का शव देख गश खाकर गिर पड़ी बेटी

    मेहतन-मजदूरी करके परिवार के भरण-पोषण में सहयोग कर रही मृतका सावित्री अपने पीछे एक बेटी मोहिनी व दो बेटों नरेश, अजय के साथ ही पति भूप सिंह को रोता-बिलखता छोड़ गई है। मोहिनी विवाहित है और नजदीक के गांव महेशपुरा में उसकी ससुराल है, जैसे ही मां की मौत की सूचना मिली तो वह बदहवास स्थिति में मौके पर पहुंच गई तथा मां का शव देखकर गश खाकर गिर पड़ी। जिसे अन्य महिलाओं ने किसी तरह संभाला। परिवार के अन्य सदस्यों का भी राे-रो कर बुरा हाल था।

    मूल रुप से विहार की रहने वाली थी महिला

    मृतका मूल रुप से विहार प्रांत की रहने वाली थी। उसका यहां विवाह बचपन में ही हो गया था। उसके दो बेटे एक बेटी है तीनों शादी शुदा बताए जा रहे हैं । सभी लोग मेहनत मजदूरी कर परिवार चला रहे थे। बताया जाता है कि महिला पहले भी कभी कभी कुछ दिन काम के नाम पर घर से बाहर रहती थी ।

    महिला का अर्धनग्न अवस्था में मिलना दे रहा है हत्या का संकेत

    बाजपुर: यूपी बार्डर के पास में महिला का अर्धनग्न अवस्था में मिलना हत्या का संकेत दे रहा है। प्रथमदृश्ता पुलिस भी हत्या मान रही है। जिससे राजमिस्त्री के साथ काम करने बाले सभी लोगो का महिला से सपर्क तलाश रही है। कुछ लाेगों का पूछताछ के लिए लाया गया है एसओसी सहित पुलिस की टीमें इस कार्य के लिए लगाई गई है पुलिस जल्द से जल्द मामले का पर्दाफाश करना चाहती है ।