Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Panchayat Chunav: चुनावी सभा में बेटे पर हमला, बात करने गए परिवार के लोग तो महिला से की अश्‍लील हरकतें

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 07:56 PM (IST)

    किच्छा में चुनावी सभा में विवाद के बाद एक महिला से अश्लील हरकतें की गईं। महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पंचायत चुनाव की सभा में उसके बेटे से कोल्ड ड्रिंक को लेकर विवाद हुआ था। जब उसके पति जानकारी लेने गए तो उन पर हमला किया गया और बीच-बचाव करने पर उसके साथ अश्लील हरकतें की गईं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

    Hero Image
    चुनावी सभा में हुए विवाद में महिला से अश्लील हरकतें। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, किच्छा । चुनावी सभा में हुए विवाद में बेटे पर हमले के बाद जब उसके परिवार के लोग बात करने गए तो दबंगों ने सारी मर्यादाएं पार कर दीं और महिला को पकड़ कर उसके साथ अश्लील हरकत की। महिला और उसके परिवार के लोगों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। पुलिस ने शिकायत मिलने पर प्राथमिकी पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालपुर चौकी अंतर्गत रहने वाली महिला ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि नौ जुलाई की शाम पंचायत चुनाव के चलते ग्राम महराया में चुनावी सभा चल रही थी। इसी दौरान प्रत्याशी आशिक का उसके पुत्र से कोल्ड ड्रिंक लाने को लेकर विवाद हो गया।

    आरोप है कि आशिक के गाली देने पर जब उसके पुत्र ने विरोध किया तो उसने गुस्से में आकर उसके पुत्र पर हमला कर दिया। उसके पुत्र ने घर आकर घटना की जानकारी दी। जिस पर उसके पति मामले की जानकारी लेने के लिए स्कूल की तरफ गए तो वहां पर पहले से ही अयान, फैजी पुत्रगण शराफत, समीर पुत्र मुन्ना, फैज पुत्र इश्त्याक, हसीय पुत्र फरीद खां निवासी ग्राम महाराया किच्छा ने अपने अन्य साथियों के साथ उसके पुत्र व पति को घेर कर बुरी तरह से पीट दिया।

    जब वह बीच-बचाव के लिए पहुंची तो हमलावरों ने उसके महिला होने का भी सम्मान नहीं किया और उससे लिपट कर अश्लील हरकतें करने लगे। उन्होंने किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचाई।