Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाई को राखी बांधकर लौट रही बहन के लिए आखिरी साबित हुआ रक्षाबंधन का दिन, हादसे में मौत

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 08:52 PM (IST)

    ऊधमसिंह नगर में रक्षाबंधन मनाकर लौट रही एक महिला की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। मृतका संदीप कौर अपने पति और बच्चों के साथ बाइक पर सवार थी जब एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में पति और बच्चे घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    भाई को राखी बांधकर लौट रही बहन की सड़क दुर्घटना में मौत

    संस, काशीपुर। भाई को राखी बांध कर परिवार संग वापस घर लौट रही बाइक सवार महिला की कार की टक्कर से मौत हो गई। जबकि, महिला का पति और बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। जानकारी के अनुसार कुंडा थाना क्षेत्र के हल्दुआ साहू निवासी संदीप कौर (30) पत्नी सुखदेव सिंह, अपने पति व बेटी मनराज कौर (6) और बेटा गुरवाज सिंह (4) के साथ शनिवार को बाजपुर दोराहा अपने इकलौते भाई अमृत पाल सिंह को राखी बांधने गई थी।

    देर शाम वह अपने पति व बच्चों के साथ बाइक से घर लौट रही थी। इस दौरान रूद्रपुर-हरिद्वार हाइवे स्थित ढेला नदी पुल के पास तेज रफ्तार कार चालक ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार चारों लोग सड़क पर गिर गए। हादसे में संदीप कौर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति व दोनों बच्चे घायल हो गए। जिन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही कार को भी कब्जे में ले लिया। लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। उधर सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

    रविवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे स्वजन ने बताया संदीप कौर पांच बहनों में सबसे छोटी थी और वह अपने इकलौते भाई को रक्षाबंधन पर राखी बांधने मायके गई थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया है। पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मामले में प्राथमिकी पंजीकृत की जाएगी।