Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Crime: अवैध संबंध को लेकर विवाद, पति ने पत्नी पर फेंका तेजाब; झुलसी

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 01:26 PM (IST)

    रुद्रपुर में अवैध संबंध का विरोध करने पर एक पति ने पत्नी को पीटा और तेजाब पिलाने की कोशिश की। महिला किसी तरह भागी तो पति ने उस पर तेजाब फेंक दिया जिससे वह झुलस गई। रम्पुरा चौकी पहुंचकर उसने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और तहरीर मिलने पर पति पर कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    पति ने साजिया को तेजाब पिलाने का किया प्रयास। Concept Photo

    जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। अवैध संबंध का विरोध करने पर पहले पति ने पत्नी की पिटाई कर दी। बाद में उसे तेजाब पिलाने का प्रयास किया। किसी तरह से वह आरोपित पति के चंगुल से बचकर भागी तो उसने तेजाब फेंक दिया। जिससे महिला झुलस गई और भागते हुए चौकी पहुंची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहां से उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में महिला के स्वजन ने पुलिस से आरोपित पति पर कार्रवाई की मांग की।

    आदर्श कालोनी निवासी साजिया की शादी 18 साल पहले खेड़ा निवासी व्यक्ति से हुई थी। विवाह के बाद उनके तीन बच्चे भी हुए। बीते पांच-छह साल से साजिया के पति की किसी महिला से अवैध संबंध हो गए। शुरू में तो परिवार की बदनामी के डर से वह चुप रही, लेकिन जैसे जैसे समय बीता तो उनका मिलना जुलना बड़ गया। इस पर साजिया ने विरोध करना शुरू कर दिया। जिसके बाद दोनों के बीच अक्सर विवाद होने लगा।

    बताया जा रहा है कि मंगलवार रात इसी बात को लेकर साजिया का पति से विवाद हो गया। इस दौरान उसके पति ने उसकी पिटाई कर दी। पति से बचकर वह बाथरूम में गई तो उसने दरवाजा तोड़ दिया। आरोप है कि पति ने साजिया को तेजाब पिलाने का प्रयास किया। यह देख वह भागने लगी तो उसने तेजाब फेंक दिया। जिससे वह झुलस गई। किसी तरह वह रम्पुरा चौकी पहुंची और मायके वालों को भी सूचना दी। मौके पर पहुंचे मायके वालों ने पुलिस की मदद से उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

    कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर आरोपित पति पर प्राथमिकी पंजीकृत कर गिरफ्तारी की जाएगी।