Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नजूल जमीन पर बने भवन में लग रहे मोबाइल टावर का वार्ड निवासियों ने किया विरोध

    By gyanendra shuklaEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Wed, 13 Dec 2023 12:06 AM (IST)

    Udham Singh Nagar News in Hindi आपको बता दें कि आदर्श कालोनी वार्ड नंबर -29 के लोगों ने टावर लगाए जाने को लेकर आक्रोश प्रकट किया। मंगलवार को पूर्व सभासद रामबाबू के नेतृत्व में डीएम कार्यालय पहुंचे वार्ड निवासियों ने टावर लगवाने वाले भवन स्वामी के के खिलाफ प्रदर्शन किया। मांग की कि तत्काल इस पर कार्रवाई की जाए।

    Hero Image
    नजूल जमीन पर बने भवन में लग रहे मोबाइल टावर का वार्ड निवासियों ने किया विरोध

    जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : नजूल की जमीन पर अतिक्रमण कर बिना मानचित्र पास कराए ही बने आवासीय भवन पर मोबाइल टावर लगाए जाने का विरोध शुरू हो गया है।

    आदर्श कालोनी वार्ड नंबर -29 के लोगों ने टावर लगाए जाने को लेकर आक्रोश प्रकट किया। मंगलवार को पूर्व सभासद रामबाबू के नेतृत्व में डीएम कार्यालय पहुंचे वार्ड निवासियों ने टावर लगवाने वाले भवन स्वामी के के खिलाफ प्रदर्शन किया। मांग की कि तत्काल इस पर कार्रवाई की जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके ऊपर नियमों को धता बताते हुए एक निजी मोबाइल कंपनी की तरफ से टावर लगवाने का काम किया जा रहा है। इससे भविष्य में जनहानि व रेडिएशन से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। पूर्व सभासद के साथ पहुंचे लोगों ने स्थापितकर्ता के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

    पूर्व सभासद ने कहा कि मोबाइल टावर लगाए जाने को लेकर बीती 29 मई को डीएम व तीन जुलाई को नगर आयुक्त को प्रार्थनापत्र देकर कार्रवाई की मांग करने पर निर्माण कार्य रुका हुआ था।

    इधर कुछ दिनों से रात में काम किया जा रहा है। मांग की कि जनहित में इस मोबाइल टावर के निर्माण पर रोक के साथ ही हटाया जाना जरूरी है। प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से शमीम, शाईस्ता, सुमित चौधरी, रोहित, माेहम्मद अली, याशमीन, आरिफ, मुजाहिद आदि मौजूद थे।