Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: बाजपुर में लॉ के छात्र की कार पर दर्जभर युवकों ने किया हमला, काफी देर तक रहा अफरातफरी का माहौल

    Updated: Wed, 27 Nov 2024 07:48 PM (IST)

    उत्तराखंड के बाजपुर में एक कानून के छात्र की कार पर लाठी-डंडों से हमला किया गया। हमलावरों ने कार के शीशे तोड़ दिए और छात्र को बाहर निकालने की कोशिश की। सीओ वैभव सैनी की कार के वहां पहुंचने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी आदि की मदद से हमलावरों को चिह्नित करना शुरू कर दिया है।

    Hero Image
    बाजपुर, बुधवार को बेरिया रोड पर घटना के बाद क्षतिग्रस्त कार एवं जमा लोगों की भीड़। जागरण

    संवाद सहयोगी, जागरण बाजपुर। सरे बाजार वकालत की पढ़ाई कर रहे छात्र की कार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपित फरार होने में सफल रहे। मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा होने से वहां अफरातफरी का माहौल बना रहा। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राम केशोवाला निवासी गुरप्रीत सिंह पुत्र जसविंदर सिंह रुद्रपुर-जाफरपुर मार्ग स्थित एक के ला कालेज में वकालत की पढ़ाई कर रहा है। छात्र के अनुसार बुधवार को वह अपनी कार से काशीपुर जा रहा था। आरोप है कि इसी बीच दोपहर बाद करीब दो बजे बेरिया रोड पर तेज रफ्तार जीप चालक ने पीछे से कार में टक्कर मार दी। इसके बाद लाठी-डंडों से लैस 10 से 12 लोगों ने अचानक कार पर हमला कर शीशे तोड़ दिए।

    इतना ही नहीं गुरप्रीत को बाहर खींचने की कोशिश की गई। गुरप्रीत ने गाड़ी को अंदर से लाक करके अपनी जान बचाई। इसी बीच अचानक से सीओ वैभव सैनी की कार वहां पहुंच गई जिसके चलते हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई जिससे वहां अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।

    सीओ के गनर ने किसी तरह भीड़ को तितर-बितर किया। वहीं पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दे दी है। समाचार लिखे जाने तक मामला पंजीकृत नहीं हुआ था, अलबत्ता पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी आदि की मदद से हमलावरों को चिह्नित करना शुरू कर दिया है।

    बाजपुर में करंट की चपेट में आकर युवक की मृत्यु

    बाजपुर में करंट की चपेट में आकर युवक की मृत्यु संवाद सहयोगी, जागरण बाजपुर : करंट की चपेट में आकर युवक झुलस गया। जिसे स्वजन उपजिला चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सकों ने जांच-पड़ताल के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

    बुधवार को ग्राम गजरौला निवासी शिवा (18) पुत्र सोमपाल घर पर ही कुछ काम कर रहा था। बताया जाता है कि इसी बीच विद्युत करंट की चपेट में आ गया। जिसे स्वजन ने आनन-फानन में सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच-पड़ताल के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

    इस घटना की जानकारी से स्वजन में कोहराम मच गया। स्वजन बिना कानूनी कार्रवाई के शव लेकर सरकारी अस्पताल से चले गए। वहीं पुलिस ने इस तरह की किसी घटना की जानकारी से इंकार किया है।

    बाजपुर में सड़क हादसे में महिला की मृत्यु

    सड़क पार करते समय कार की चपेट में आने से महिला की मृत्यु हो गई। इसका पता चलते ही स्वजन में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। ग्राम नंदपुर नरकाटोपा निवासी जोत्सना (45) पत्नी रामशरण बुधवार को समूह की किस्त के पैसे जमा करके पैदल घर लौट रही थी।

    इसी बीच सुबह करीब साढ़े 10 बजे गांव के पास रामराज रोड पर सड़क पार करते समय वह कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे आनन-फानन में उपजिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच-पड़ताल के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

    अचानक घटना की जानकारी से मृतका के स्वजन में कोहराम मच गया है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस ने कार को भी कब्जे में ले लिया है। मृतका अपने पीछे पति के अलावा चार बेटे व एक बेटी को रोता-बिलखता छोड़ गई है।