गांवों की सुरक्षा को ग्राम सुरक्षा समिति होंगी सक्रिय
जागरण संवाददाता रुद्रपुर नानकमत्ता में हुई डकैती के बाद पुलिस गांवों में गठित ग्राम सुरक्षा
जागरण संवाददाता, रुद्रपुर: नानकमत्ता में हुई डकैती के बाद पुलिस गांवों में गठित ग्राम सुरक्षा समितियों को रात के गश्त के लिए सक्रिय करेगी, साथ ही समिति के सदस्यों को प्राथमिकता के आधार पर गन लाइसेंस भी मिल सकेगा। एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश भी दिए हैं।
बता दें कि ऊधमसिंहनगर का अधिकांश क्षेत्र ग्रामीण है। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सुरक्षा समिति का गठन भी किया गया है। जो गांवों की सुरक्षा के लिए काम करता है। लेकिन लंबे समय से ग्राम सुरक्षा समिति सक्रिय नहीं है। इसका फायदा बदमाश उठा रहे हैं। जो गांवों में दूर-दराज बने मकानों में आसानी से लूट और डकैती जैसी वारदात को अंजाम देते आ रहे हैं। बुधवार देर रात भी नानकमत्ता क्षेत्र के ग्राम दीननगर में डकैतों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया। इसे देखते हुए पुलिस महकमे ने ग्रामीण क्षेत्रों में वारदात पर अंकुश लगाने के लिए कार्ययोजना तैयार कर दी है। एसएसपी बरिदरजीत सिंह ने बताया कि गांवों की सुरक्षा को गठित ग्राम सुरक्षा समिति को सक्रिय किया जाएगा। उन्हें इच्छुक समिति सदस्यों को प्राथमिकता के आधार गन लाइसेंस भी दिया जाएगा। ताकि वह गांव की सुरक्षा के लिए रात में गश्त कर संदिग्धों पर नजर रख सकें। इसके लिए जिले के जसपुर से लेकर झनकइया तक के सभी थानाध्यक्षों को निर्देश भी दिए गए हैं। इंसेट-
ग्राम प्रहरी से बनाएंगे सामंजस्य रुद्रपुर: ग्राम सुरक्षा समिति के साथ ही जिले के गांवों में 450 से अधिक ग्राम प्रहरी है। अब ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सुरक्षा समिति सदस्यों के साथ ग्राम प्रहरी सामंजस्य बनाएंगे। साथ ही एक साथ रात को गश्त भी करेंगे। ग्राम प्रहरी गांव में होने वाली हर हलचल की खबर वह पुलिस को देंगे। ताकि समय रहते पुलिस कार्रवाई कर सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।