सितारगंज में ग्रामीणों ने सिर पर कफन बांधकर निकाला जुलूस
सितारगंज में गवर्मेंट ग्रांट की जमीन को सरकारी खाते में दर्ज करने की मांग को लेकर लौका के ग्रामीणों ने सर कफन बांधकर जुलूस निकाला।
सितारगंज, [जेएनएन]: उधमसिंह नगर जनपद स्थित सितारगंज में गवर्मेंट ग्रांट की जमीन को सरकारी खाते में दर्ज करने की मांग को लेकर लौका के ग्रामीणों ने सिर पर कफन बांधकर जुलूस निकाला।
ग्रामीणों का जुलूस एसडीएम कार्यालय से शुरू हुआ। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि गांव मर 40 एकड़ जमीन को कुछ लोगों ने फर्जी तरीके से अपने नाम करा लिया।इस जमीन को सरकारी खाते में दर्ज किया जाये।
पढ़ें: युवती से दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला तूल पकड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग
कहा कि ग्रामीण 8 दिन से धरना दे रहे हैं। जब तक ग्रामीणों की मांग पूरी नहीं होती वह आंदोलन जारी रखेंगे। प्रदर्शनकारियों में रामा शंकर, आरती, प्रेमनाथ, ओमप्रकाश, ओरमोद कुमार, छोटेलाल, राजकुमारी, प्यारे सिंह आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।