उत्तराखंड में भीषण हादसा: पहले ट्रैक्टर ट्राली ने हल्द्वानी डिपो की बस को मारी टक्कर, फिर चालक को रौंदा; मौत
उत्तराखंड के बाजपुर में एक दुखद घटना घटी। हल्द्वानी डिपो की रोडवेज बस को ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी जिससे बस चालक सुरजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद बस चालक नुकसान देखने उतरा था तभी ट्रैक्टर चालक ने उसे रौंद दिया और फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया है।

संवाद सहयोगी, जागरण बाजपुर/सुल्तानपुर पट्टी । ट्रैक्टर-ट्राली ने पहले हल्द्वानी डिपो की रोडवेज बस को पीछे से टक्कर मार दी। जैसे ही बस रोककर चालक पीछे की ओर चला तो ट्रैक्टर ट्राली चालक ने उसे रौंद दिया। घटना के बाद मौका पाकर ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मूल रूप से कल्लूवाला फार्म अफजगढ़ निवासी 42 वर्षीय सुरजीत सिंह उर्फ मंगा पुत्र निरंजन सिंह हाल निवासी जसपुर उत्तराखंड परिवहन निगम में चालक था। वह बुधवार को हल्द्वानी डिपो की रोडवेज बस संख्या (यूके04/पीए1694) को चंडीगढ़ से सवारियां लेकर हल्द्वानी जा रहा था। बस में 17 सवारी थीं।
रास्ते में राष्ट्रीय राजमार्ग-74 पर सुल्तानपुर पट्टी में रामपुर तिराहा के तीव्र मोड़ पर अपराह्न करीब डेढ़ बजे ट्रैक्टर-ट्राली चालक ने पीछे से बस में टक्कर मार दी। इस पर बस साइड में खड़ी कर चालक सुरजीतनीचे उतरकर बस को देखने पीछे चले गए।इस बीच दूसरी साइड से ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को आगे बढ़ा दिया। जिससे वह ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गए।
हादसे के बाद आरोपित चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस चौकी प्रभारी संदीप शर्मा ने लोगों की मदद से सुरजीत को सरकारी अस्पताल बाजपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया है घटना के चलते मौके पर जाम लग गया था। पुलिस ने किसी तरह यातायात को सुचारु कराया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।