यूपी में उत्तराखंड पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कई IPS समेत 300 पुलिसकर्मियों ने मारा छापा; 25 लोगों को किया गिरफ्तार
उत्तराखंड पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के गढ़ बरेली में छापेमारी कर 25 सप्लायर और तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है। पुलिस टीम पकड़कर लाए गए सप्लायर और तस्करों से पूछताछ कर रही है जिसमें कई और तस्करों के नाम सामने आए हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही पुलिस उन्हें भी गिरफ्तार कर सकती है।

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। उत्तराखंड में मादक पदार्थों की सप्लाई के गढ़ बरेली में ऊधम सिंह नगर पुलिस ने स्ट्राइक कर तस्करों और सप्लायरों की कमर तोड़ दी। बरेली के अगरास और फतेहगंज पश्चिमी में 300 पुलिसकर्मियों ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर 25 ड्रग्स सप्लायर और तस्कर गिरफ्तार किए।
इस कार्रवाई से नशा तस्करों में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस टीम पकड़कर लाए गए सप्लायर और तस्करों से पूछताछ कर रही है। जहां कई और तस्करों के नाम प्रकाश में आए है। माना जा रहा है कि जल्द ही पुलिस उन्हें भी गिरफ्तार कर सकती है।
उत्तराखंड पुलिस का नशा कारोबारियों के खिलाफ अभियान जारी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के वर्ष 2025 तक ड्रग्स फ्री देवभूमि का लक्ष्य पूरा करने के लिए उत्तराखंड पुलिस लगातार नशा कारोबारियों पर कार्रवाई कर रही है। इसके तहत ऊधम सिंह नगर पुलिस भी रोजाना ही नशीले पदार्थों के तस्करों की गिरफ्तारी कर रही है। कई तस्कर को पुलिस मुठभेड़ के दौरान पैरों में गाेली मारने के बाद गिरफ्तार कर चुकी है।
पकड़े गए तस्कराें से पूछताछ में पता चला कि वह स्मैक, हेरोइन, अफीम, डोडा, नशीले इंजेक्शन समेत अन्य नशीले पदार्थ बरेली के सप्लायरों से लाते है। जिसके बाद पुलिस ने बरेली के सप्लायर और तस्करों को चिह्नित करना शुरू कर दिया था।

मणिकांत मिश्रा, एसएसपी ऊधमसिंह नगर
300 पुलिसकर्मियों के साथ रवाना हुए पुलिस अधिकारी
रविवार रात चिह्निकरण के बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा की अगुवाई में एसपी क्राइम निहारिका तोमर, एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी, एसपी काशीपुर अभय सिंह के साथ ही जिले भर के 300 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी निजी और सरकारी वाहनों से नशा तस्करों और सप्लायरों पर कार्रवाई के लिए बरेली के लिए रवाना हुई।
जहां देर रात दो बजे के बाद पुलिस ने बरेली पुलिस की मदद से योजनाबद्ध तरीके से बरेली के अगरास एवं फतेहगंज पश्चिमी तथा आसपास के अन्य स्थानों ताबड़तोड़ दबिश दी। इस दौरान पुलिस की टीमों ने अलग-अलग जगह से 25 सप्लायर और तस्करों को गिरफ्तार कर सोमवार सुबह रुद्रपुर ले आई।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही है। अब तक हुई पूछताछ में बरेली के साथ ही उत्तराखंड के अलग-अलग जनपदों के कई तस्करों के नाम सामने आए है। जिसके बाद उन पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।