Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand: यूएस नगर में 66 संदिग्ध कालनेमि हिरासत में, सात का आपराधिक रिकार्ड

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 05:37 PM (IST)

    उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के आदेश पर ऑपरेशन कालनेमि शुरू किया गया है। इसके तहत पुलिस ने 66 संदिग्ध साधु-संतों और पीर फकीरों को हिरासत में लिया है जिनमें से सात का आपराधिक रिकार्ड है। ये कार्रवाई धार्मिक भावनाओं का शोषण और सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले तत्वों के खिलाफ है। पुलिस अन्य संदिग्धों की तलाश कर रही है ताकि क्षेत्र में शांति और व्यवस्था बनी रहे।

    Hero Image
    कई अन्य को चिह्नित कर उनकी तलाश की जा रही है। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। देवभूमि उत्तराखंड में सनातन धर्म की आड़ में लोगों को ठगने और उनकी भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले कालनेमि रुपी साधु-संत और पीर फफीरों पर कार्रवाई जारी है। इसके तहत सात आपराधिक प्रवृत्ति वाले समेत 66 संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जबकि कई अन्य को चिह्नित कर उनकी तलाश की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ लोग साधु-संतों और पीर फकीर का भेष धारण कर लोगों से ठगी के साथ ही महिलाओं का मानसिक और शारीरिक शोषण कर रहे है। इससे न सिर्फ लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है, बल्कि सामाजिक सौहार्द और सनातन परंपरा की छवि को भी नुकसान पहुंच रहा है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐसे लोगों के विरुद्ध आपरेशन कालनेमि शुरू करने के निर्देश दिए थे।

    इसके तहत ऊधम सिंह नगर में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने रुद्रपुर और काशीपुर सर्किल में दो निरीक्षक तैनात कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके बाद जिले भर में पुलिस ने साधु-संतों के भेष में छिपे कालनेमि की धरपकड़ शुरू की।

    एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि इस दौरान पुलिस टीम ने जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, दिनेशपुर, गदरपुर, रुद्रपुर, किच्छा, सितारगंज और खटीमा क्षेत्र में 66 संदिग्ध पीर-फकीर और साधु-संतों को हिरासत में लिया।

    जिसमें से टंडोला, पूरनपुर पीलीभीत उत्तर प्रदेश निवासी चुन्नू मियां पुत्र वहीद, गया बिहार और हाल ट्रांजिट कैंप निवासी नाजिम पुत्र रिफाकत अली, शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश और हाल झनकइया खटीमा निवासी अफजल पुत्र इस्तखार, गाम जमुनिया खास माधव टांडा पीलीभीत निवासी परवेज पुत्र तालिब हुसैन, खटीमा और हाल पीलीभीत निवासी इम्तियाज अली पुत्र जफर अली, गजरौला पीलीभीत निवासी तारीख अहमद पुत्र हामिद और ग्राम जमुनिया बीसलपुर पीलीभीत निवासी मोहम्मद आसिफ पुत्र असगर अली के विरुद्ध आपराधिक मामले पंजीकृत है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।

    एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि कई अन्य पीर फकीर और साधु संत भी चिह्नित किए है, रामपुर, बिजनौर, पीलीभीत या आसपास के अन्य जिलों में रहकर ऊधम सिंह नगर में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है।

    comedy show banner
    comedy show banner