उत्तराखंड पुलिस कर्मियों के खिलाफ 2024 में 174 शिकायतें, प्राधिकरण ने की कार्रवाई की सिफारिश
उत्तराखंड पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ 2024 में 174 शिकायतें दर्ज की गईं। राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण की वार्षिक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ। अपर पुलिस अधीक्षक और उससे उच्च स्तर के अधिकारियों के खिलाफ 18 शिकायतें दर्ज हुईं। गढ़वाल मंडल की 97 शिकायतें देहरादून और कुमाऊं मंडल की 59 शिकायतें हल्द्वानी प्राधिकरण को मिलीं। प्राधिकरण ने कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है।

जागरण संवाददाता, काशीपुर। उत्तराखंड पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध वर्ष 2024 में जनता ने कुल 174 शिकायतें दर्ज कराई हैं। यह खुलासा राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण की वार्षिक रिपोर्ट 2024 में हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक अपर पुलिस अधीक्षक व उससे उच्च स्तर के अधिकारियों के खिलाफ 18 शिकायतें दर्ज हुईं।
वहीं गढ़वाल मंडल की 97 शिकायतें जिला शिकायत प्राधिकरण देहरादून और कुमाऊं मंडल की 59 शिकायतें जिला शिकायत प्राधिकरण हल्द्वानी को मिलीं। काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन को आरटीआई के तहत मिली। उन्होंने पुलिस मुख्यालय से जानकारी मांगी थी, जिसे आगे बढ़ाते हुए गृह विभाग और राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण ने उपलब्ध कराया।
रिपोर्ट के अनुसार राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण को वर्ष 2024 में 18 शिकायतें प्राप्त हुईं। पूर्व की 22 लंबित शिकायतों सहित कुल 40 मामलों में से 8 का निपटारा किया गया, 12 को जिला प्राधिकरणों को भेजा गया और 20 शिकायतें वर्षांत तक लंबित रहीं। देहरादून जिला शिकायत प्राधिकरण को 97 नई और 64 पुरानी शिकायतों सहित कुल 161 मामले मिले, जिनमें से 89 का निपटारा हुआ और 72 लंबित रहे।
हल्द्वानी प्राधिकरण को 59 नई और 21 पुरानी शिकायतें मिलाकर कुल 80 मामले प्राप्त हुए, जिनमें से 67 का निस्तारण किया गया और 13 अंत तक शेष रहे। आरटीआई कार्यकर्ता नदीम उद्दीन ने कहा कि इस रिपोर्ट से साफ है कि जनता पुलिसकर्मियों के खिलाफ आवाज उठाने में पीछे नहीं है और प्राधिकरण की कार्यवाही से पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित होती है।
कार्रवाई की सिफारिश
राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण की अध्यक्ष न्यायमूर्ति एनएस. धानिक और उनकी पीठ ने एक मामले में अपर पुलिस अधीक्षक से ऊपर स्तर के अधिकारी को दोषी पाते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की।
देहरादून जिला प्राधिकरण की पीठ ने 5 मामलों में 1 निरीक्षक, 3 उपनिरीक्षक और 2 कांस्टेबलों पर कार्रवाई की अनुशंसा की। वहीं हल्द्वानी प्राधिकरण ने 4 मामलों में 2 थानाध्यक्ष, 3 उपनिरीक्षक और 1 कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की।
जिलावार विवरण
राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण को प्राप्त 18 शिकायतों में हरिद्वार से 7, देहरादून से 6, उधमसिंह नगर से 4 और नैनीताल से 1 शिकायत शामिल थी।देहरादून जिला प्राधिकरण को मिली 97 शिकायतों में सर्वाधिक 50 हरिद्वार और 43 देहरादून से थीं, जबकि हल्द्वानी प्राधिकरण को मिली 59 शिकायतों में 36 उधमसिंह नगर और 18 नैनीताल से आईं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।