Uttarakhand Panchayat Chunav: किच्छा में बीडीसी चुनाव न लड़ाने पर भाइयों पर जानलेवा हमला, केस दर्ज
किच्छा के दरऊ में बीडीसी चुनाव न लड़ाने पर भाइयों पर हुए हमले के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। महावीर ने शिकायत दर्ज कराई कि 16 अगस्त को राम सिंह महेंद्र अरविंद अमर सिंह तुषार विपिन और राहुल ने लाठी-डंडों से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। हमलावरों ने पंचायत चुनाव में बीडीसी प्रत्याशी विपिन को चुनाव न लड़ाने पर हमला किया था। प्रमोद-धर्मेन्द्र ने उन्हें बचाया।

जासं, किच्छा । दरऊ में बीडीसी चुनाव न लड़ाने पर भाइयों पर हुए हमले के मामले में प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है। 16 अगस्त को गांव में लाठी डंडों से लैस होकर हमला किया था।
ग्राम दरऊ थाना किच्छा निवासी महावीर पुत्र स्व. रामलाल ने पुलिस से की शिकायत में कहा 16 अगस्त की रात नौ बजे वह खाना खाकर घर से अपने भाई के साथ आंबेडकर चौक पर टहलने के लिए निकला था।
पहले से ही योजनाबद्ध तरीके से वहां एकत्र राम सिंह पुत्र स्व. बल्देव, महेंद्र पुत्र श्याम लाल, अरविंद पुत्र जीवन लाल, अमर सिंह पुत्र स्व. बल्देव प्रसाद, तुषार पुत्र वेद पाल, विपिन, राहुल पुत्र स्व. महावीर निवासी ग्राम दरऊ थाना किच्छा ने लाठी-डंडे व धारदार हथियार से लैस हो उनको घेर कर हमला कर घायल कर दिया। जिससे वह खून से लथपथ हो सड़क पीकर गिर गए।
हमलावरों ने पंचायत चुनाव में बीडीसी प्रत्याशी विपिन को चुनाव न लड़ाने पर हमला किया था। इस दौरान प्रमोद व धर्मेन्द्र ने आकर उन्हें बचाया नहीं तो हमलावर उनको जान से मार देते।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।