Uttarakhand Panchayat Chunav: बाजपुर में पीठासीन अधिकारी से मारपीट, जिपं सदस्य प्रत्याशी समेत पांच पर केस
Uttarakhand Panchayat Chunav बाजपुर में पंचायत चुनाव के दौरान हरसान के एक मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी से मारपीट की गई। जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी उमा जोशी और उनके समर्थकों पर मारपीट का आरोप है जिसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। उमा जोशी ने फर्जी मतदान का आरोप लगाया है और प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

संवाद सहयोगी, जागरण बाजपुर । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान के दौरान ग्राम हरसान के राजकीय इंटर कालेज में जिला पंचायत सदस्य पद प्रत्याशी व समर्थकों द्वारा कक्ष में घुसकर मारपीट करने का आराेप लगा पीठासीन अधिकारी ने पांच के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत करवाई है। पुलिस ने घायल पीठासीन अधिकारी का सरकारी अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करवाया है।
गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पंतनगर के पुस्तकालयाध्यक्ष डा.पंकज कुमार सिंह पुत्र भारत सिंह ने पुलिस को बताया कि वह 24 जुलाई को मतदान स्थल संख्या-123 (राजकीय इंटर कालेज पूर्वीभाग हरसान के कक्ष संख्या-एक में पीठासीन अधिकारी के रूप में त्रिस्तीरीय पंचायत चुनाव-2025 में तैनात था और मतदान प्रक्रिया चल रही थी।
आरोप है कि इसी बीच दोपहर बाद करीब 2.50 बजे जिला पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी उमा जोशी अपने समर्थकों खेम सिंह दानू, दारा दिलेर रंधावा, संजय जेठा, विमला देवी व अन्य व्यक्तियों के साथ मतदान स्थल के अंदर कक्ष में आकर हंगामा करने लगे।
ऐसा करने से रोकने पर इन लोगों ने पीठासीन अधिकारी के साथ मारपीट शुरू कर दी। गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी तथा सरकारी कार्य में बांधा डाली गई। इस घटना की वजह से करीब 25 से 30 मिनट तक मतदान का कार्य नहीं हो पाया। वहीं घटना की सूचना से स्थानी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
मौके पर पहुंचे जोनल, सेटर मजिस्ट्रेटाें के साथ ही एसडीएम डा.अमृता शर्मा, तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट व काेतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी आदि ने पुनः मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ करवाई। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधर पर नामजद जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी उमा जोशी, खेम सिंह दानू, दारा दिलेर रंधावा, संजय जेठा, विमला देवी आदि के विरुद्ध धारा 115(2), 132, 221, 223(बी), 351(2), 352 बीएनएस एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 131 के तहत प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है।
उमा ने लगाया उत्पीड़न करने का आरोप
बाजपुर : पीठासीन अधिकारी से मारपीट में मुख्य आरोपित हरसान सीट से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी उमा जोशी ने सोसल मीडिया पर वयान जारी कर कहा कि उन्हें सुबह से ही फर्जी मतदान की सूचना मिल रही थी, लेकिन कोई प्रमाण नहीं मिल रहा था। दोपहर बाद मेरी बुआजी का बेटा वोट डालने गया तो पता चला कि उसका वोट पहले की पड़ चुका है।
आरोप है कि इसकी शिकायत करने पर पीठासीन अधिकारी ने उमा जोशी से कहा कि आप भी एक वोट और डलवा लो। जब इसका विरोध किया तो चुनाव में लगे कर्मचारी एवं प्रशासन के लोग अभद्रता एवं धक्का-मुक्की करने लगे। मेरे भाई के ऊपर प्रशासन ने मारपीट शुरू कर दी और उसे धक्का दिया जिससे सिर दीवार में टकराने से चोट लगी है। उन्होंने कहा कि झूठा मुकदमा लगाकर हमें फंसाने का काम किया जा रहा है।
मतदान प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करना कानूनन अपराध है, यदि कोई बात थी तो संबंधित अधिकारियों से शिकायत करनी चाहिए थी। अराजकता फैलाने व माहौल खराब करने की इजाजत किसी को भी नहीं दी जा सकती। हरसान बूथ पर हुए मारपीट मामले में पीठासीन की ओर से प्राथमिकी पंजीकृत की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। - डा.अमृता शर्मा, एसडीएम बाजपुर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।