नोटबंदी से उत्तराखंड को 700 करोड़ का नुकसान: सीएम
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नो टबंदी पर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नोटबंदी की वजह से प्रदेश को 500 से 700 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
बाजपुर, उधमसिंह नगर [जेएनएन]: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि नोटबंदी की वजह से प्रदेश को 500 से 700 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। केंद्र के इस फैसले से सर्वाधिक फजीहत किसान, छोटे व्यापारियों व आम आदमी की हो रही है।
सर्वधर्म विवाह समारोह में शिरकत करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कारण बाजार का बुरा हाल है। किसानों को उनके उत्पादन के दाम नहीं मिल पा रहे हैं जिससे उसकी कमर टूट गई है। फल-सब्जी का कारोबार सर्वाधिक प्रभावित हुआ है।
पढ़ें-सीएम पुत्र आनंद रावत का भाजपा पर पलटवार
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का नाम लिए बगैर सवाल दागा कि सिर्फ इन दो लोगों के छोड़कर देश में बाकी सभी लोगों के पास कालाधन है। सीएम ने पांच सौ और एक हजार के पुराने नोट पर पाबंदी लगाने तथा उनके स्थान पर दो हजार का नोट बाजार में उतारे जाने के कदम पर भी सवाल उठाया।
पढ़ें: बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता बलूनी सीएम के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव
उन्होंने कहा कि एक हजार का नोट तो काला धन हो गया तो दो हजार का नोट आखिर सफेद धन कैसे बन गया। सीएम ने कहा कि देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि आम आदमी बैंक से जमा अपनी जमा पूंजी को भी नहीं निकाल पा रहा है।
पढ़ें-भाजपा के सीएम पद के दावेदारों को फिर नहीं मिली तवज्जो
राजस्व मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि वर्ष 2017 के विस चुनावों में कांग्रेस द्वारा प्रदेश में किए गए विकास कार्यों का प्रतिफल मिलेगा।
पढ़ें-राष्ट्रीय दल से चुनाव लड़ने का सवाल ही नहीं: प्रीतम पंवार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।