Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निवेश उत्सव में पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, कहा- 'ये चार चीजें उत्तराखंड के विकास का आधार'

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 02:48 PM (IST)

    Uttarakhand Investment Fest उत्तराखंड सरकार आज रुद्रपुर में एक लाख करोड़ के निवेश के लिए निवेश उत्सव मना रही है जिसमें गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि हैं। अमित शाह दिल्ली से बरेली होते हुए पंतनगर पहुंचे और कार्यक्रम में भाग लिया। योग गुरु बाबा रामदेव समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी मंच साझा किया। कार्यक्रम में शिलान्यास भी किया गया।

    Hero Image
    उत्तराखंड निवेश उत्सव में अमित शाह । जागरण

    जासं, रुद्रपुर । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज उत्तराखंड के विकास उत्सव के लिए आया हूं। 2023 में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आया था तो सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने 3.56 लाख करोड़ के निवेश के एमओयू किए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम आज इसमें से एक लाख करोड़ के निवेश को धरातल पर उतार लाएं हैं। आने वाले समय में उत्तराखंड में योग, आयुर्वेद, जैविक खेती व पर्यटन के क्षेत्र में जबरदस्त संभावनाएं हैं। ये प्रदेश के विकास का आधार बनेंगी।

    शनिवार को रुद्रपुर में गृहमंत्री शाह एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सीएम पुष्कर धामी और उनकी टीम को बधाई। मैदानी राज्य के सापेक्ष पहाड़ी राज्य में इन्वेस्ट लाना पहाड़ चढ़ने से भी ज्यादा कठिन है।

    सीएम का प्रयास है कि यहां एक लाख करोड़ का इनवेस्ट हुआ है। औद्योगिक विकास और पर्यावण के बीच संतुलन स्थापित करते हुए विकास की लकीर को खींचा है। 1271 करोड़ के अलग-अलग विकास योजनाओं की शुरुआत हुई है। 2014 में पीएम मोदी आए,तब से डबल इंजन की सरकार चल रही है। 2027 में हम विश्व के तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था होंगे। पीएम मोदी ने 2047 तक विकसित देश का संकल्प लिया है। जब तक छोटे राज्य आगे नहीं बढ़ेंगे विकास नहीं हो पाएगा।

    उत्तराखंड में जहां देवी देवता विराजमान हों वहां विकास कोई नहीं रोक सकता। बस जरूरत थी कि उद्योग के प्रति रेड कार्पेट बिछाने की, जो धामी सरकार कर रही है। पीएम मोदी ने भी उत्तराखंड के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी। आलवेदर रोड के लिए पीएम मोदी खड़े हुए और काम शुरू हुआ। आने वाले दिनों में विश्व से पर्यटकों को यहां खींचेंगे।

    मंच पर ये भी

    गृह मंत्री के साथ पतंजलि के संस्थापक बाबा रामदेव, केजीसीसीआइ के अध्यक्ष पवन अग्रवाल और चांसलर आफ द यूनिवर्सिटी आफ पेट्रोलिय एंड इनर्जी स्टडीज डा. सुनील राय ने भी मंच साझा किया।

    बता दें कि उत्तराखंड सरकार की ओर से दिसंबर 2023 में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान उद्योग समूहों के साथ हुए एमओयू अब जमीन पर उतर रहे हैं, इस आयोजन के बाद उत्तराखंड में अब तक एक लाख करोड़ रुपए से अधिक का निवेश धरातल पर उतर चुका है।

    इसी मौके को एतिहासिक बनाने के लिए, राज्य सरकार की ओर से शनिवार को रुद्रपुर में उत्तराखंड निवेश उत्सव आयोजित किया जा रहा है। देश में पहली बार किसी राज्य सरकार द्वारा, निवेश के उपरांत इस तरह के आयोजन के जरिए निवेश की असल स्थिति जनता के सामने रखी जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner