विकास के मामले में उत्तराखंड देश के टॉप छह राज्यों में शुमार
सितारगंज में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सिरसा शक्तिफार्म का मार्ग का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई।
सितारगंज, उधमसिंह नगर [जेएनएन]: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि हम अपनी बात कहेंगे और विपक्ष अपनी बात। इस पर निर्णय तो जनता ही करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य विकास की गति में निरंतर आगे बढ़ रहा है और इस मामले में देश के टॉप छह राज्यों में शामिल हो गया है।
सितारगंज में मुख्यमंत्री ने सिरसा शक्तिफार्म का मार्ग का शिलान्यास किया। साथ ही उन्होंने शक्तिफार्म को उप तहसील, गोठा के ग्रामीणों को मालिकाना हक, खामियां नंबर चार में ढाई किमी सड़क निर्माण कराने के साथ ही डिग्री कॉलेज में कॉमर्स विषय की घोषणा की।
पढ़ें: कालेधन के खिलाफ जंग रुकेगी नहीं: अमित शाह
उन्होंने कहा कि जब वह 2014 में मुख्यमंत्री बने तो प्रदेश का 60 प्रतिशत हिस्सा आपदा से तबाह हो चूका था। इसके बावजूद वह यह कहने की स्थिति में हैं कि प्रदेश का विकास हुआ है।
पढ़ें-उत्तराखंड: पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट भाजपा में शामिल
उन्होंने कहा कि इस साल चार धाम में 15 लाख से अधिक पर्यटक पहुंचे। विकास के मामले में उत्तराखंड राज्य देश के टॉप 6 राज्यो में शामिलच हो गया। कृषि विकास में बढ़ोतरी हुई है। जब देश में ओद्योगिक विकास कम रहा तो राज्य में अधिक हुआ।
पढ़ें: शपथपत्र भराकर निर्दलीय को समर्थन देगा उत्तराखंड विकल्प: लखेड़ा
उन्होंने कहा कि उधम सिंह नगर में जमीनों के झगड़े बहुत हैं। इसके लिए व्यापक कदम उठाए गए। साथ ही वर्ग 20 की जमीनों पर पट्टों के लिए कानून में बदलाव होगा। इसका प्रभाव तराई के जनजीवन पर पड़ेगा। यही नहीं एक लाख 22 हजार दलित व पिछड़ों को छोटी-छोटी जमीनों पर मालिकाना हक मिलेगा। सीएम ने सरकर गिराने पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
पढ़ें-भाजपा की परिवर्तन रैली में कांग्रेस के बागियों को पूरी तवज्जो
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।