Updated: Sun, 20 Jul 2025 06:00 AM (IST)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड की प्रकृति और संस्कृति की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने उत्तराखंड की नींव रखी और अब पीएम मोदी इसे संवार रहे हैं। निवेश उत्सव में उनका स्वागत किया गया जहां उन्होंने उद्योगों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और राज्य के विकास की सराहना की।
मो. यामीन अंसारी, जागरण रुद्रपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड की प्रकृति व संस्कृति से बेहद प्रभावित दिखे। मंच पर उत्तराखंड की टोपी पहन शाह काफी अभिभूत हो उठे। उन्होंने उत्तराखंड की प्रकृति व संस्कृति को एक अनूठा संगम बताया।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कहा कि एक ज्योतिर्लिंग, तीन शक्ति पीठ, चार धाम, पंच प्रयाग, पंच केदार, सप्त बदरी जहां विराजमान हों, वहां का विकास कोई नहीं रोक सकता। भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी ने उत्तराखंड की नींव रखी और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल के बनाए उत्तराखंड को सवार रहे हैं। निवेश उत्सव में जब केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह पहुंचे तो पौधा भेंट कर उत्तराखंडी टोली पहनाकर उनका स्वागत किया गया।
शाह भी जब मंच पर अपना संबोधन देने आए तो उन्होंने देवभूमि की संस्कृति को अलौकिक बताते हुए कहा कि उत्तराखंड में प्रकृति व संस्कृति का अनूठा संगम है। देवभूमि में आते ही चारों धामों में बैठे देवी देवताओं से चेतना लेकर जाता हूं। एक ओर तो पहाड़ों की चोटियां भारत ही नहीं पूरी दुनिया को आध्यात्म की ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करती हैं। मां गंगा, यमुना भी यहीं से निकली हैं। अमित शाह ने नौ नवंबर 2000 से पहले उत्तराखंड निर्माण को लेकर चले आंदोलन का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि
उत्तराखंडवासी पृथक राज्य की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे थे तो कांग्रेस ने उन पर अत्याचार किया। लेकिन, प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने छोटे राज्यों के विकास की कल्पना करते हुए यहां के लोगों की मांग पर उत्तराखंड बना दिया और दो अन्य छोटे राज्य छत्तीसगढ़ व झारखंड भी बनाए।
तब विकास के पंडित छोटे राज्य के विकास की कल्पना के सफल होने या न होने पर पर चर्चा करने लगे, लेकिन अटल के बनाए तीनों राज्य अपने पैरों पर खड़े होकर आगे बढ़ रहे हैं। 2014 में पीएम मोदी आए तो अटल के बनाए राज्यों को संवारने का काम किया। आज उत्तराखंड देवभूमि के नाम से जाना जाता है। मोदी ने आलवेदर रोड चारधाम तक पहुंचाई, कुछ काम बाकी है, जैसे ही वो पूरा हो जाएगा तो यहां पर्यटकों का भी तांता लगने लगेगा।
मंगल गीत ने बिखरे संस्कृति की छटा
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के स्वागत में मंगल गीत गाया। पारंपारिक परिधानों से सुसज्जित युवक युवतियों ने कला के मंच से गीत की मोहक प्रस्तुति दी। मंगल गीत ने संस्कृति की छटा बिखेर दी। अमित शाह भी गीत सुनकर मंत्रमुग्ध नजर आए।
प्रदर्शनी में उद्योगों के उत्पादों का किया अवलोकन
निवेश उत्सव के दौरान प्रदेश भर के विभिन्न जनपदों से आए उद्योगपतियों ने अपने-अपने उद्योगों के उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई। रुद्रपुर की टाटा मोटार्स, देहरादून फ्लक्स मोटर्स, हाउस आफ हिमालय, डी टाउन रोबोटिक, समृद्धि आटोमेशन, देहरादून की यूपीइएस, सितारगंज की ला ओपाला आरजी लिमिटेड, हिमाद्री इंपोरियम, इन्वोकान लर्निंग साल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, सिडकुल कानकोर इंफ्रा कंपनी लिमिटेड, एमएमएलपी पंतनगर व हरिद्वार की पतंजलि कंपनी के अलावा पर्यटन विभाग, ग्राम्य विकास विभाग और आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई।
केंद्रीय गृह मंत्री शाह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, स्वामी बाबा रामदेव, मुख्य सचिव आनंद वर्धन, डीजीपी दीपम सेठ समेत तमाम मंत्री व नेताओं ने उनका अवलोकन किया और उत्पादों की जानकारी ली। इसके अलावा प्रदेश के लक्सर, हरिद्वार, पंतनगर, काशीपुर व रुद्रपुर सिडकुल के मानचित्रों व उनमें लगे उद्योगों और निवेश आदि के बारे में भी मानचित्र के जरिये जानकारी दी गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।