Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand: कार पर गिरा पत्थर तो बच्चे को मारने के लिए घर पर आ धमके बदमाश, विवाद के बाद की फायरिंग, हड़कंप

    By arvind singhEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Wed, 23 Aug 2023 01:01 AM (IST)

    रम्पुरा में मामूली विवाद के बाद फायरिंग कर दी गई जिससे मौके हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पहुंच कर जानकारी ली। साथ ही घटना सीसीटीवी में ...और पढ़ें

    Hero Image
    रम्पुरा स्थित घर में फायरिंग व पथराव के बाद मौके पर जांच करती पुलिस। जागरण

    रुद्रपुर, जागरण संवाददाता: रम्पुरा में मामूली विवाद के बाद फायरिंग कर दी गई, जिससे मौके हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पहुंच कर जानकारी ली। साथ ही घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। मौके से कारतूस का खोखा भी बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि आरोपी पूर्व में भी फायरिंग और मारपीट की घटनाओं के साथ ही स्मैक के साथ गिरफ्तार भी हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रम्पुरा के कटोरी मंदिर के निकट मंगलवार की शाम को एक युवक ने तमंचे से फायर कर दिया। इससे मौके पर भगदड़ मच गई। सूचना पर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी में घटना कैद मिली। बताया जा रहा है कि मौके से खाली कारतूस भी बरामद हुआ है।

    पीड़ित ने तहरीर में बताई पूरी बात

    बाद में रम्पुरा वार्ड नंबर 23 निवासी दीना पुत्र पाती राम ने तहरीर देते हुए बताया कि उसका दो साल का भतीजा मंगलवार शाम को छत पर खेल रहा था। इस दौरान रास्ते से निकल रहे रम्पुरा निवासी सोनू कोली उर्फ सोनू खत्म की कार पर एक छोटा सा पत्थर गिर गया। इस पर सोनू कोली उर्फ सोनू खत्म व उसका साथी कार से उतरे। सोनू कोली का छोटा भाई भी धारदार हथियार लेकर आ गया। 

    बच्चे को मारने के लिए घर पर आ धमके आरोपी

    आरोप है कि इस दौरान सोनू कोली उर्फ सोनू खत्म कहने लगा कि वह उस बच्चे को मारेगा, जिसने पत्थर फेंका है। आरोपियों ने डर से गेट बंद कर लिया तो उन्होंने गेट तोड़ दिया। साथ ही उसकी मां रामवती को धक्का मारकर गिरा दिया। यही नहीं आरोपी ने 4-5 राउंड फायर किए, जिससे उसके पड़ोसी के घर के शीशे टूट गए। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 

    रम्पुरा चौकी प्रभारी केसी आर्या ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच की जा रही है। इसके बाद केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।